अंतिम हिन्दू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य रौनियार को दिया गया सम्मान By Mayapuri Desk 06 Jul 2021 in फोटो New Update Follow Us शेयर मुंबई कांदीवली पश्चिम वैश्य समाज की संस्था रौनियार सेवा मंडल के अध्यक्ष एवं हिंदी पत्रिका वणिका दर्पण के प्रधान संपादक शुभ नारायण साह द्वारा कुछ साल पहले वैश्य समाज के सुपुत्र एवं इतिहास प्रसिद्ध अंतिम हिन्दू सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य रौनियार के नाम से कांदीवली पश्चिम छत्रपति शिवाजी राजे संकुल के अंतर्गत माननीय सांसदश्री गोपाल शेट्टी जी द्वारा विकसित किये गए उद्यान के नाम का प्रस्ताव सांसद जी के माध्यम से मुंबई महानगर पालिका के पी नार्थ के प्रभाग समिति के अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा जी के पास भेजा गया था जिसकी स्वीकृति लिए मिश्रा जी ने मुंबई महानगरपालिका में पत्राचार भी किया था, और जिसकी स्वीकृति पिछले महीने मनपा द्वारा हो गयी। इस लोकप्रिय काम के लिए वैश्य समाज के नेता एवं रौनियार सेवा मंडल मुंबई के अध्यक्ष औऱ हिंदी पत्रिका वणिका दर्पण के प्रधान संपादक शुभ नारायण साह जी ने अपने संस्था और वैश्य समाज के तरफ से अपने सहयोगियों के साथ महाराष्ट्र में नंबर एक लोकप्रिय भाजपा सांसद श्री गोपाल शेट्टी जी को और भाजपा नगरसेवक एवं मुंबई महानगर पालिका में प्रतिपक्ष के नेता श्री विनोद मिश्रा जी को कार्यलय में जा कर सम्राट हेमचन्द विक्रमादित्य का स्मृति चिन्ह और शाल द्वारा उनका आभार और धन्यवाद व्यक्त किया तथा उनसे मांग की कि उस उद्यान में नाम के साथ सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य रौनियार की प्रतिमा भी लगाई जाय। #Gopal Shetty #Hemchandra #Hemchandra Vikramaditya Rauniyar #Mumbai Municipal Corporation #Rauniyar Seva Mandal हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article