Advertisment

अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपनी अपकमिंग फिल्म “Chakda Xpress” का टीज़र

New Update
अनुष्का शर्मा ने शेयर किया अपनी अपकमिंग फिल्म “Chakda Xpress” का टीज़र

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा  (Anushka Sharma) ने आज (यानि 6 जनुअरी) भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक “Chakda Xpress” का फर्स्ट लुक टीज़र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं।

publive-image

नेटफ्लिक्स मूवीज के टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'यह वास्तव में एक खास फिल्म है क्योंकि यह अनिवार्य रूप से जबरदस्त बलिदान की कहानी है।' (It is a really special film because it is essentially a story of tremendous sacrifice)

publive-image

“Chakda Xpress” में अनुष्का ने एक क्रिकेट प्लेयर की भूमिका निभाई है। शेयर किये गए टीज़र में नज़र आ रहा है कि वह अपनी टीम के साथ खाली स्टेडियम में क्रिकेट के मैदान में उतरती है और जैसा कि वह एक वादा भी करती है, जिसमे वह कहती हैं,  'आज जर्सी पर अपना नाम बनालिया कल अपना पहचान भी बना लेगा।'

आपको बतादे फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा, “Chakda Xpress पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन से प्रेरित कहानी है और जो महिला क्रिकेट की दुनिया को दर्शाती हैं। यह ऐसे समय की कहानी है जब झूलन ने क्रिकेटर बनने और अपने देश को वैश्विक मंच (ग्लोबल स्टेज) पर गौरवान्वित करने का फैसला किया, उस समय महिलाओं के लिए खेल खेलना तो दूर इस बारे में सोचना भी बहुत मुश्किल था। यह फिल्म कई उदाहरणों की एक dramatic retelling है।”

Chakda Xpress टीज़र से जुडी तस्वीरें:

publive-image

वही दूसरी ओर एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की वर्तमान टेस्ट और ODI captain मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म “शाबाश मिठू” (Shabaash Mithu) में नज़र आने वाली हैं, यह फिल्म भी एक महिला क्रिकेटर की बायोपिक हैं, यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 4 February 2022 में रिलीज़ की जाएगी। जो श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित है।

publive-image

अगर हम क्रिकेट बेस्ड फिल्मों की बात करे तो फिल्म “जर्सी” भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिसमे अभिनेता शहीद कपूर लीड रोल में हैं, जो फिल्म में एक प्रतिभाशाली लेकिन असफल क्रिकेटर के रूप में नज़र आयेगे जो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करता हैं, अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने तीसवें दशक के अंत में क्रिकेट में वापसी का फैसला करता हैं।

publive-image

आपको बतादे इन सब से पहले पिछले साल के अंत में रणवीर सिंह स्टारर फिल्म “83” रिलीज़ हुई थी जो कपिल देव के जीवन पर अधारित 1983 वोल्ड कप की कहानी को दर्शाती हैं, हालाँकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। जिसका एक कारण कोरोना की तीसरी लेहर (corona 3rd wave) भी रहा हैं।

publive-image

जिसके चलते अब इन आने वाली फिल्मों को लेकर अंदाज़ा लगाया जा रहा हैं की यह फिल्मे OTT PLATFORM पर रिलीज़ की जा सकती हैं, हो सकता हैं अनुष्का शर्मा की यह अपकमिंग फिल्म “Chakda Xpress”, तापसी पन्नू की फिल्म “Shabaash Mithu”, और शहीद कपूर की फिल्म “Jersey” भी OTT पर रिलीज़ की जाए।

आगे पड़े:

सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल कृत, सरोगेसी पर आधारित फिल्म में सिकन्दर खेर नायक

कोरोना ओमिक्रोन की लहर से प्ले की दुनिया आबाद

Advertisment
Latest Stories