Advertisment

अंकुर भाटिया: सुष्मिता सेन के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा था वो मेरे लिए मेरे परिवार जैसी है

New Update
अंकुर भाटिया: सुष्मिता सेन के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा था वो मेरे लिए मेरे परिवार जैसी है

-यश कुमार

आर्या २, में आपके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया, उसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?

आर्या २ के हिट होने के उप्पर मैं यही कहूंगा की काफी अच्छा लगता है जब कोई आपके काम की तारीफ करता है, इस सीरीज में मैंने संग्राम का रोल निभाया है जिसको सीजन 1  में लोगों ने काफी पसंद किया था तो उसी वजह से सीजन 2 से मुझे काफी ज़्यादा उम्मीदें थी लोगों से भी और खुद से भी की मैं और अच्छा काम करूँ और किस्मत से आर्या सीजन २ में लोगों को मेरा काम काफी पसंद आया, मैं इसमे  बहुत मेहनत की थी संग्राम के रोल को और बेहतर बनाने के लिए। सीजन २ में उसके साथ जो जो चीज़ें हो रही है उसको महसूस कराने के लिए, तो बहुत अच्छा लगता है जब लोग उस चीज़ को देखते हैं और पसंद करते हैं और मैं बहुत बहुत शुक्रगुज़ार हूँ की लोगों ने उस चीज़ को इतना पसंद किया और इतना प्यार दिया।

publive-image

अपने प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राए बच्चन और सुष्मिता सेन जैसे कमाल के कलाकारों के साथ काम किया हैं आपका अनुभव कैसा था?

मैंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ज़ंजीर से काम करना शुरू किया था और उसके बाद ऐश्वर्या राए बच्चन के साथ सरबजीत में काम किया था और फिर सुष्मिता सेन के साथ आर्या, सुष्मिता सेन के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही ज़्यादा अच्छा था वो इसलिए क्यूंकि मैंने उनके साथ काफी समय गुज़ारा, सीजन 1  में शूटिंग के दौरान और तैयारी के वक़्त और उसके बाद सीजन २ में भी तो उनके साथ एक परिवार जैसा संबंध बन गया था और वो मेरे लिए मेरे परिवार जैसी ही है। संग्राम और आर्या के रिश्ते को काफी पसंद भी किया गया और वो इसलिए ही हो पाया क्यूंकि वो एक इतनी अच्छी और कमाल की कलाकार हैं और उप्पर से वो बहुत ही अच्छी इंसान भी हैं और उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को भी मिला और इसी वजह से सभी किरदार इतनी अच्छी तरह से निखार के सामने आये क्यूंकि वो काफी अच्छी इंसान हैं, और ये मेरी ज़िन्दगी का वो अनुभव है जिसे मैं हमेशा अपने दिल के पास रखूंगा और मैं किस्मत वाला हूँ जो मुझे सुष्मिता सेन के साथ आर्या में काम करने का मौका मिला।

publive-image

कोरोना काल की वजह से आर्या सीजन २ को और आपको खुद कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था?

कोरोना काल की वजह से काफी सारे लोगों को मुश्किल हुई थी और हमारी शूटिंग भी काफी टल गयी थी और सारी दुनिया इस चीज़ से जूझ रही थी और हम सब साथ थे, ये बिमारी इतनी जल्दी फ़ैल रही थी इस वजह से हमे अपनी शूटिंग को कुछ वक़्त के लिए टालना पड़ा था, बीच में हमने शूटिंग शुरू की थी पर जब केस बढे तो हमे शूटिंग दोबारा से रोकनी पड़ गयी थी। लेकिन इंसान की जान से ज़्यादा ज़रूरी नहीं थी शूटिंग तो उस वक़्त हमे जो सही लगा हमने वो किया और धीरे धीरे करके हमने शूटिंग ख़तम करि और हमने इस सीरीज की डबिंग भी घर से ही की थी और वो मेहनत सफल हुई जब आर्या २ बाहर आई और सभी लोगों ने पसंद किया। व्यक्तिगत रूप से कोरोना की वजह से काफी सारे लोगों ने परेशानिया देखि हैं और काफी लोगों के चाहने वाले अब उनके साथ नहीं रहे और काफी महामारी फैली थी इस बिमारी ने तो उस वक़्त पर शूटिंग करना वैसे भी उचित नहीं था क्यूंकि आप अपने साथ साथ दूसरे की भी जान को खतरे में डालते हैं पर धीरे धीरे ही सही काम अच्छे से हो गया।

publive-image

कोरोना के बाद से फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग में कितना बदलाव आ गया है?

कोरोना के बाद अब यही बदलाव आ गए हैं की अब आदमी और भी काफी ज़्यादा सतर्क है और साफ़ सफाई पर काफी अच्छे से ध्यान देता है और मास्क पहनता है और सेट पर सभी लोगों का अच्छे तरीके से जांच भी होती है लेकिन अब काम काफी साधारण तरीके से होने लगा है और जैसे जैसे अब लोग वैक्सीन ले चुके है तो इस चीज़ का प्रभाव अब काफी कम हो गया है, तो हम लोग जिस तरीके से काम करते थे सब वैसे ही हो रहा है और धीरे धीरे सब और बेहतर हो जायेगा।

publive-image

अपनी आने वाली सीरीज या फिल्मों के बारे में कुछ बताइये?

मैंने अभी हाल में ही अपनी आने वाली सीरीज 'क्रैकडाउन सीजन 2' की शूटिंग खत्म की है जिसके निर्देशक है अपूर्व लाखिया और वो सीरीज वूट एप्प पर आएगी और उसके साथ ही साथ मैंने हाल में ही एक फिल्म की शूटिंग खत्म की है जिसका नाम है 'ब्लडी डैडी' जिसको बना रहे है अली अब्बास ज़फर जिसमे शहीद कपूर मुखिया भूमिका में हैं और कुछ फिल्में अभी शुरू होने वाली हैं और किसी की बात चल रही है और जैसे ही उसकी कोई खबर आएगी तो मैं उसके बारे में आपको बताऊंगा, लेकिन अभी आने वाले समय में ये 2  बड़े प्रोजेक्ट हैं जो मैंने खत्म किये हैं जो आएंगे।

publive-image

Advertisment
Latest Stories