Advertisment

जोया अख्तर की फिल्म "Archies" का बढ़ा क्रेज!

author-image
By Mayapuri
New Update
Zoya Akhtar film Archies

जोया अख्तर एक बेहतरीन लेखिका निर्देशिका हैं। अपनी नई फिल्म जो वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के लिए बनाने में जुड़ी हैं, इस फिल्म को लेकर वह इसबार ज्यादा चर्चा में हैं। वजह है कि यह फिल्म एक बहुत पॉपुलर अमेरिकी कॉमिक की सीरीज 'आर्चीज' पर आधारित है। दूसरा बड़ा आकर्षण हैं - इस फिल्म के कलाकार! जो आर्चीज सीरीज के पॉपुलर पात्र बने हैं। और, वे हैं भी बॉलीवुड की तीन बड़ी हस्तियों- सितारों की संतान। जानना चाहेंगे ये कौन हैं? शाहरुख खान की बेटी सुहाना, जिसको किस फिल्म से ब्रेक मिलेगा, कब से कयास लगाया जा रहा था।वो इस फिल्म से पर्दे पर अपनी पारी खेलने की शुरुवात करने जा रही हैं। दूसरी तारिका हैं श्री देवी की बेटी खुशी कपूर। कब से लोग कह रहे थे कि श्री देवी-बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी अपनी बड़ी बहन जान्हवी से ज्यादा चंचल है।खुशी फिल्म 'आर्चीज' की दूसरी मुख्य फिमेल  एक्टर हैं। अमिताभ बच्चन की बेटी स्वेता नंदा के सुपुत्र अगस्तय नंदा इस फिल्म के मुख्य पात्र -हीरो हैं। इन तीनो नव स्टारों की क्रेज दर्शकों में कितनी है बताने की ज़रूरत नहीं है। अब ए 'आर्चीज' के स्टार फिल्मों की नगरी बॉलीवुड में शूट पर निकल रहे हैं तो जाहिर है दर्शक ही क्या , निर्माता-निर्देशक भी उनको देखने मिलने की उत्सुकता मन मे पाले हुए हैं। जोया अख्तर फिल्म का पहला शेड्यूल ऊटी में पूरा करके लौटी हैं और अब दूसरा शेड्यूल मुम्बई में पामबीच की लोकेशन पर सेट लगाकर तथा विभिन्न स्थलों पर कर रही हैं।

हम अपने पाठकों को आर्चीज कॉमिक के बारे में भी जानकारी देते चलें- जिसके कथानक को मूलाधार बनाकर यह फिल्म जोया बना रही हैं। जोया अख्तर मशहूर लेखक जावेद अख्तर साहब की बेटी हैं। वही जावेद अख्तर जो 'शोले' जैसी कई हिट फिल्में सलमान खान के पिता सलीम खान के साथ मिलकर (सलीम जावेद नाम से) लिखे हैं और जिन्होंने अकेले तमाम हिट गाने हिंदी फिल्मों के लिए दिया है। हीरो-लेखक-निर्देशक फरहान अख्तर की बहन जोया ने कई अच्छी फिल्म देने के बाद अब यह बेहद चुनौती भरा विषय 'आर्चीज' को उठाया है।जैसा कि सभी जानते हैं कि न्यूयार्क (अमेरिका) बेस यह कॉमिक दुनिया भर में पॉपुलर है। मध्य 1944 से जून 2015 तक इस कॉमिक सीरीज का वॉल्यूम(1) चला है और जुलाई 2015 से कुछ बदलाव के साथ इसकी नई सीरीज वॉल्यूम(2) शुरू हुई है। बताते हैं इस कॉमिक को आधार बनाकर कई फिल्में बनाई गई हैं। जिनमे एक 2016 में बनी निर्देशक robin dunne की फिल्म रही है और एक फिल्म 2020 में साइंस फिक्शन पर आधारित गेविन रोथरी की फिल्म है। आर्चीज कॉमिक्स दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी के रूप में जानी जाती है।

आर्चीज सीरीज की कहानी का मुख्य किरदार आर्ची एंड्रयूज है। जिस पात्र को जोया की फिल्म में अगस्तय नंदा निभा रहे हैं।सुहाना खान वेरोनिका लॉज के रोल में हैं और खुशी कपूर बेट्टी कूपर की भूमिका में हैं। फिल्म में दूसरे कलाकार हैं- मिहिर आहूजा, डॉट, युवराज रैना आदि। ये सब भी किसी कलाकार की ही संतान हैं। लेकिन सबकी नजर है- सुहाना खान पर क्योंकि वह शाहरुख की बेटी हैं । सुहाना की मां गौरी खान ने बेटी को  बधाई दिया है। खुशी कपूर को उनकी बड़ी बहन जान्हवी ने मां श्री देवी को याद करते हुए बधाई दिया है जो बहन के साथ भी हमेशा होती हैं। अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्तय नन्दा के लिए लिखा है कि "एक और सन ग्रेंड सन" ने शुरुवात लिया है। यानी- हर कोई खुश है इन नए सितारों के आगमन से।और, दर्शक भी उतावले हो रहे हैं "आर्चीज" के नए किड्स के बारे में जानने और उनको देखने को लेकर। तो थोड़ा सा इंतज़ार कीजिए आप भी।

शरद राय

Advertisment
Latest Stories