Advertisment

SELFIEE Trailer Launch: अक्षय कुमार ने ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ मस्ती

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Akshay Kumar has fun with the star cast of the film at the trailer launch

अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर हाज़िर होने जा रहे है. अपनी पिछली फिल्म रामसेतु और रक्षाबंधन के बाद एक्टर अक्षय कुमार अब राज मेहता की फिल्म सेल्फी में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में आपको अक्षय के साथ इमरान खान, नुसरत भरुचा, डायना पेंटी भी नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की रीमेक है. जो सिनेमाघरों में 24 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है. 

मुंबई में हुए फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर करण जोहर होस्ट के तौर पर नज़र आए और जब उन्होंने अक्षय कुमार से पूछा की फिल्म में उन्हें सबसे ज़्यादा मज़ा किसमें आया तब अक्षय ने कहा कि, उन्हें सबसे ज़्यादा मज़ा इमरान हाश्मी के साथ काम करने में आया. इमरान की तारीफ में अक्षय ने कहा कि वो एक बहुत अच्छे इंसान है और बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं, इसपर हस्ते हुए इमरान ने कहा कि वो अक्षय की ये बात सुनकर बेहद सरप्राइज हुए है.  

ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने जीता सबका दिल  

अक्षय कुमार हमेशा से ही अपने लिए चुनौतीपूर्ण किरदार चुनते हैं जो उन्हें कुछ नया करने का मौका देते हैं वहीं उनके फैंस को भी हर बार उनका नया किरदार बहुत भाता है. अब उनकी आने वाली फिल्म सेल्फी की बात करें तो अक्षय इसमें सुपरस्टर का किरदार निभाते नज़र आ रहे हैं और इमरान उनके सबसे बड़े फैन होते हैं. अक्षय फिल्म में अपनी खिलाड़ी कुमार वाली इमेज को बखूबी दर्शाते दिखेंगे. आपको बताए, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय से जब उनकी उनके फैंस के साथ सेल्फी के बारे में पूछा गया तो हस्ते हुए अक्षय ने कहा कि कई लोग उनके साथ सेल्फी क्लिक करना चाहते हैं लेकिन वो एक सेल्फी के लिए कहते हैं कि एक फोटो दे दीजिए ये मेरे लिए नहीं है मेरा बच्चा आपका बहुत बड़ा फैन है ये तस्वीर उसके लिए है. अक्षय को इसपर बहुत हस्सी आई. 

साथ ही, अक्षय से जब पूछा गया कि उनके साथ तो सभी फैंस सेल्फी क्लिक कराते हैं उनकी आज तक बेस्ट और यादगार सेल्फी किसके साथ हुई है, तब अक्षय ने अपना जवाब कुछ अलग अंदाज़ में दिया और कहा कि सेल्फी का ट्रेंड तो लोगों में अभी शुरू हुआ है पहले तो फोटो खिचवाई जाती थी तो उनकी सबसे यादगार फोटो बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ है, जब वो कश्मीर में अपनी फिल्म बेमिसाल की शूटिंग कर रहे थे जहां अक्षय ने अमिताभ बच्चन के प्लेट से चुपके से अंगूर भी चुरा लिए थे.   

सेल्फी या ऑटोग्राफ क्या है स्टार्स के लिए बेहतर विकल्प 

आज के समय में जहां लोगों के बीच सेल्फी लेने का क्रेज है, वही आज से 15 साल पहले ऑटोग्राफ का क्रेज हुआ करता था, जहां फैंस अपने मनपसंद बॉलीवुड स्टार के हाथ से लिखे एक नोट के लिए मर मिटते थे और उनका लिखा नोट जीवन भर अपने पास संभालके रखते थे. वही अक्षय और इमरान ने इस बात पर बहुत ही मज़ेदार जवाब दिया. इमरान ने कहा कि ऑटोग्राफ अब सेल्फी में चेंज हो चुका है. फैंस के बारे में भी उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के फैंस स्टार्स के साथ सेल्फी क्लिक करके एक वेलिडेशन भी चाहते है. फैंस का उत्सुक होना उनका प्यार हर चीज़ उनकी सेल्फी में झलकती है. 

अपना मज़ेदार किस्सा याद करते हुए इमरान ने कहा कि सबसे अतरंगी सेल्फी वो होती है जब आपके फैन को पता ही नहीं होता की आप उनके फ्रेम में कहा हैं और वो आपको फ़ोन में फोटो खींचते टाइम ढूंढ रहा होता है और जब क्लिक करता है तो फोटो ब्लर हो जाती है. इमरान की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हसने लगे. 

एक्टर अक्षय कुमार ने भी सेल्फी और ऑटोग्राफ में सेल्फी को ज़्यादा आसान बताया और कहा पहले के समय में उन्हें जब ऑटोग्राफ देने होते थे वो उनके लिए ज़्यादा मुश्किल होता था सेल्फी उनके और उनके फैंस के लिए बहुत बेहतर विकल्प है साथ ही उन्होंने अपने अपना पुराण समय याद करते हुए कहा कि वो अपनी तस्वीरें नोट लिखकर फैंस को दिया करते थे और अपने सिग्नेचर करके दिया करते थे. इसी के साथ ही फिल्म के बारे में बताते हुए खिलाड़ी कुमार ने कहा कि ये फिल्म पूरी तरह से सभी फैंस के लिए बनाई गई है क्योंकि फैंस के बिना वो कुछ नहीं है और वो अपने फैंस के बिना ज़िंदा भी नहीं रह सकते.

फिल्मों में बदलाव की है ज़रूरत 

अक्षय ने बॉलीवुड की फिल्मों के बारे में बात करते हुए ये इच्छा जताई कि अब बॉलीवुड में मल्टी हीरो और मल्टी स्टारर फिल्में बननी चाहिए जिसमे एक से ज़्यादा हीरो साथ काम करें. अक्षय ने पहले जिस तरह एक ही फिल्म में अपने साथ अलग अलग हीरो के साथ काम किया है वो दुबारा वैसे ही काम करना चाहते हैं और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सेल्फी (SELFIEE)  के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी ये बात रखी. साथ ही उन्होंने टाइगर के साथ अपनी आने वाली फिल्म "बड़े मियां छोटे मियां" का भी ज़िक्र किया. उनका मानना है कि लोगों को मल्टी स्टारर फिल्में ज़्यादा पसंद आती हैं और वो ज़्यादा एंटरटेनिंग भी होती हैं.

अक्षय ने बॉलीवुड स्टार्स से अपील करते हुए कहा, कि ये ट्रेंड  वापिस आना चाहिए की दो तीन चार हीरो एक साथ एक फिल्म में काम करें.    

इस बदलाव पर अपनी हामी भरते हुए इमरान ने भी कहा कि ऐसी फिल्मे इंडस्ट्री में दुबारा बननी चाहिए और मल्टी स्टारर फिल्में कहीं  न कहीं बाकि फिल्मों से ज़्यादा बेहतर भी साबित होती हैं और वो हमेशा ऐसी फिल्मे करने के लिए तैयार भी हैं. 

इमरान और अक्षय की जोड़ी 

आपको बता दें, इमरान हाश्मी और अक्षय कुमार दोनों पहली बार एक साथ  राज मेहता की फिल्म सेल्फी में फैंस को दिखने वाले हैं. इसी पर जब इमरान से एक रिपोर्टर द्वारा पूछा गया कि उन्होंने अक्षय के साथ काम करते समय सबसे ज़्यादा क्या एन्जॉय किया तो उन्होंने हस्ते हुए और बेहद ही समझदारी से कहा कि वो अक्षय को उनके करियर में लम्बे समय से एक फैन के तौर पर ही फॉलो करते आ रहे हैं और वो बहुत खुशनसीब है की उन्हें अक्षय को पर्सनली जानने का मौका मिला. इसके साथ ही इमरान ने मीडिया को ये भी बताया कि जब उनके बेटे की तबियत ख़राब थी तब अक्षय ने उनकी बहुत मदद की थी और वो पहले इंसान थे उन्हें कॉल करने वाले, उन्होंने अक्षय को अपनी लाइफ का फ़रिश्ता बताया क्योंकि अक्षय मुश्किल समय में मरण और उनके परिवार के साथ खड़े हुए थे.   

फिल्म की बारे में बताते हुए इमरान ने कहा कि, फिल्म की कहानी सुनते ही उन्हें अक्षय और उनका किरदार बहुत अलग लगा. फिल्म सेल्फी की कहानी उन्हें बाकि बॉलीवुड फिल्मों से अलग और रिफ्रेशिंग लगी. फिल्म बेहद ही एंटरटेनिंग फनी और एक्शन से भरपूर है. इमरान का कहना था कि अक्षय के साथ फिल्म करना मानो आप छुटियों पर हैं.  

फिल्म "सेल्फी" का ट्रेलर है दमदार

राज मेहता की फिल्म "सेल्फी" का ट्रेलर लोगो को बहुत पसंद आ रहा है. इमरान और अक्षय की जोड़ी का कमल लोगो को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है. साथ ही फिल्म में सपोर्टिंग किरदारों में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी नज़र आएंगे. आपको बता दें, आपके नज़दीकी सिनेमा घरों में ये फिल्म 24 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है और फिल्म के ऐसे धमाकेदार ट्रेलर को देखने के बाद फैंस बहुत ज़्यादा उत्सुक नज़र आ रहे हैं.      

 

Advertisment
Latest Stories