Advertisment

आयुष्मान खुराना: यदि नीरज चोपड़ा अपनी बायोपिक में खुद का किरदार नहीं निभाना चाहेंगे, तो मैं उनकी भूमिका निभाना पसंद करूंगा

New Update
आयुष्मान खुराना: यदि नीरज चोपड़ा अपनी बायोपिक में खुद का किरदार नहीं निभाना चाहेंगे, तो मैं उनकी भूमिका निभाना पसंद करूंगा

यदि ओलंपिक में भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर कोई बायोपिक बनती है, तो कंटेंट सिनेमा के पोस्टर ब्वॉय आयुष्मान खुराना उनकी भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्सुक हैं। आयुष्मान को उनकी हालिया रिलीज ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के लिए जबरदस्त पॉजिटिव रिव्यू और ढेर सारी मुंहज़बानी तारीफें मिली हैं। इस फिल्म में उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा में शामिल करने का मुद्दा उठाया है।

publive-image

आयुष्मान बताते हैं, “मैं हमेशा ऐसे असली लोगों से प्रेरित होता रहा हूं, जो असाधारण काम करते हैं। फिलहाल मैं नीरज चोपड़ा से बेहद प्रभावित हूं और इस यूथ आइकॉन ने वैश्विक मंच पर जो हासिल किया है तथा हमारे देश को जिस अद्भुत रूप से गौरवान्वित किया है, उससे बड़ा प्रेरित हूं।”

यदि नीरज चोपड़ा अपनी बायोपिक में खुद का किरदार नहीं निभाना चाहेंगे और उसमें एक्टिंग नहीं करना चाहेंगे, तो आयुष्मान उनकी भूमिका निभाने के लिए बिलकुल तैयार बैठे हैं।

publive-image

आयुष्मान आगे कहते हैं, 'भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने हेतु ओलंपिक में उन्होंने जो दृढ़ संकल्प दिखाया और कठिन परिस्थितियों में जिस धैर्य का प्रदर्शन किया, उसे सलाम करना ही चाहिए। यदि निकट भविष्य में उन पर कोई बायोपिक बनती है और यदि नीरज स्क्रीन पर खुद का किरदार नहीं निभाने का विकल्प चुनते हैं, तो मैं उनकी भूमिका निभाना चाहूंगा। इस तरह की उपलब्धियों का जश्न मनाने की जरूरत है और ऐसे नायकों की जीवन गाथाएं देश भर के लोगों को सुनाई जानी चाहिए।”

publive-image

अपना डेब्यू करते ही नीरज ने 2020 टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक (javelin) प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया! वह 2021 तक व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल (दूसरे खिलाड़ी हैं अभिनव बिंद्रा) जीतने वाले केवल दो भारतीयों में शामिल हैं। वह किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में सबसे कम उम्र के भारतीय ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता हैं तथा अपने ओलंपिक डेब्यू में गोल्ड जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं।

Advertisment
Latest Stories