Advertisment

Anurag Kashyap की फिल्म ‘Kennedy’ के लिए विक्रम ने क्यों नही दिया जवाब

author-image
By Sarita Sharma
New Update
why_vikram_did_not_answer_for_anurag_kashyaps_film_kennedy

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म ‘कैनेडी’ (Kennedy) को इंटरनेशनल प्रीमियर के लिए चुना गया. अनुराग कश्यप के अलावा तीन और इंडियन फिल्म को भी चुना गया हैं. इस फिल्म के फेस्टिवल में चुने जाने को लेकर डायरेक्टर काफी खुश है. 

अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' में राहुल भट्ट (Rahul Bhatt), सनी लियोन (Sunny Leone) और अभिलाष थपलियाल (Abhilash Thapliyal) मुख्य भूमिका में है. फिल्म के प्रीमियर से पहले अनुराग कश्यप ने इंटरव्यू मे फिल्म से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया. जिसमें उन्होनें यह बताया कि चियान विक्रम उनकी फिल्म 'कैनेडी' के लिए पहली पसंद थे. चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) वही साउथ के सुपस्टार हैं जिन्हें हाल ही में 'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan 2) में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के साथ देखा गया था.   

डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म तो उनके दिमाग में जो एक्टर था. उसकी वजह से ही मैंने अपनी फिल्म का नाम कैनेडी रखा. इस फिल्म के लिए राहुल भट्ट उनकी पहली पसंद नहीं थे. असल मे वह विक्रम को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. जिसके लिए अनुराग कश्यप ने उनके संपर्क करने की भी कोशिश की लेकिन कोई फायदा नही हुआ.   

अनुराग कश्यप ने फिल्म के नाम को लेकर वजह बताई कि “विक्रम का असली नाम ‘कैनेडी जॉन विक्टर' (Kennedy John Victor) है. इसलिए फिल्म का नाम ‘कैनेडी प्रोजेक्ट’ था. मैं चियान विक्रम के पास पहुंचा लेकिन उन्होंने मुझे कोई जवाब नही दिया. इसके बाद मैं राहुल के पास गया. मैंने कहा 'इसे पढ़ो.' उसका रिएक्शन काफी एक्साइटिंग था और एक एक्टर के रूप में नहीं. और वह ऐसा था, 'ये कौन कर रहा है?' मैंने कहा, 'करेगा?' उसने मुझे कहा?' मैंने कहा, 'हां, लेकिन आपको यह सब देना होगा.' और वह कुछ फिल्में करने वाले थे. उन्होंने अपने आठ महीने केनेडी को दिए."

इटरव्यू कि एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कि गई. जिसके बाद लोग हैरान रह गए और पूछने लगे कि आखिर विक्रम ने जवाब क्यों नही दिया. एक यूजर ने कमेंट किया कि “अरे @chiyaan, ये क्या है? अनुराग और केनी के उस सहयोग को देखना कितना अच्छा होता.” दूसरे ट्विटर यूजर ने कहा, 'क्यों विक्रम? यह आपकी सबसे बड़ी वापसी हो सकती थी और आप अभी कान में हो सकते हैं.” एक और यूजर ने कहा कि "वह कम से कम हां या ना कर सकते थे. अजीब बात है कि उन्होंने ऑफर का जवाब भी नहीं दिया.'  

विक्रम को हाल ही में मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में देखा गया था. फिल्म में उन्होंने अदिता करिकालन की भूमिका निभाई थी. इन दिनों वह पा. रंजीथ की आने वाली तमिल फिल्म ‘थंगालन’ की शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisment
Latest Stories