Republic Day 2023: क्या कहना है Republic Day पर सोनी सब के कलाकारों का By Mayapuri Desk 26 Jan 2023 | एडिट 26 Jan 2023 08:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर क्या कहना है गणतंत्र दिवस पर सोनी सब के कलाकारों का ‘दिल दियां गल्लां’ की अमृता बरार, यानि कावेरी प्रियम “जब मैं स्कूल में पढ़ती थी, तब जश्न के तहत गणतंत्र दिवस के विशेष नृत्यों में हमेशा भाग लेती और परफॉर्म करती थी. यह दिन अब हमारे शो ‘दिल दियां गल्लां’ के संदेश के साथ ज्यादा खास लग रहा है और मेरा किरदार अमृता, जो यूएस से भारत लौटी है और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का फैसला कर चुकी है. हम सभी को यह दिन किसी भी दूसरे त्यौहार की तरह पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मनाना चाहिये. इस बार, हम अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, इसलिये मैं सचमुच आशा करती हूँ कि हमारा देश सिर्फ तरक्की करे और मैं भारतीय होने पर गर्व करने वाले सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देती हूँ.” ‘दिल दियां गल्लां’ के मनदीप बरार, यानि संदीप बसवाना “भारत को 1947 में स्वतंत्रता मिली, लेकिन संविधान के लिये हमने करीब 3 साल तक इंतजार किया. इस गणतंत्र दिवस पर मुझे हमारे देश के संस्थापकों के बलिदानों और संघर्षों की याद है और हमारे महान देश की आजादी और लोकतंत्र को बचाने का महत्व पता है. एक एक्टर के तौर पर मैं प्रेरित, शिक्षित और मनोरंजन करने वाली कहानियाँ कहना जारी रखते हुए और अपने कामों तथा शब्दों से एक जिम्मेदार नागरिक बने रहते हुए यह दिन मनाता हूँ. ‘दिल दियां गल्लां ’में मेरे किरदार मनदीप की तरह मुझे हमारे देश के मूल्यों और शिक्षाओं से प्यार है और मैं गर्व से एक भारतीय हूँ. जय हिन्द!” ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्से’ के राजेश वागले, यानि सुमीत राघवन “गणतंत्र दिवस की मेरे दिल में बेहद खास जगह है. हर साल की तरह इस साल भी मैं हमारे राष्ट्रध्वज को सलाम करके अपने दिन की शुरूआत करूंगा और फिर प्रधानमंत्री जी का भाषण देखूंगा. गर्व से एक भारतीय होने के नाते मेरा मानना है कि हमारे गणतंत्र दिवस का असली उत्सव जिम्मेदार नागरिक बनने और अपने देश के मूल्यों तथा सिद्धांतों को जीने में है. समाज के दिल को छूने वाले संदेश देते ‘वागले की दुनिया’ में मेरे किरदार राजेश की तरह मैं भी इस खास दिन अपने देश का सम्मान करूंगा और समुदाय की सेवा में भाग लेने और नागरिक उत्तरदायित्व के महत्व पर जागरूकता फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा. आइये, हम मिलकर एक बेहतर भारत के निर्माण का अपना वचन पूरा करें. जय हिन्द!’’ ‘मैडम सर’ की एसएचओ हसीना मलिक, यानि गुल्की जोशी “मुझे याद है कि स्कूल के दिनों में अपने देश के बारे में बताते और जानते हुए मैं गणतंत्र दिवस मनाती थी. सोनी सब के ‘मैडम सर’ में स्क्रीन पर एक पुलिस ऑफिसर का रोल करना सम्मान की बात है, क्योंकि इससे मुझे गर्व का अहसास होता है और मैंने हमारे पुलिस और सशस्त्र बलों को उनके अथक प्रयासों के लिये ज्यादा आदर देना सीखा है. मुझे काफी अच्छा लगेगा, अगर मैं स्क्रीन पर अपने किरदार से लोगों को पुलिस बल में आने और देश के लिये कुछ अच्छा करने के लिये प्रेरित कर सकूं. जय हिन्द!’’ ‘मैडम सर’ की करिश्मा सिंह, यानि युक्ति कपूर “एक जिम्मेदार नागरिक और ‘मैडम सर’ में पुलिसवाली की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस के तौर पर मेरा मानना है कि गणतंत्र दिवस का असली उत्साह कानून का पालन करने और हर भारतीय के अधिकारों की सुरक्षा करने में है. इस खास दिन मैं लोगों की सेवा और सुरक्षा करने और समाज में कानून-व्यवस्था के महत्व को बढ़ावा देने की शपथ लेकर अपने देश का सम्मान करूंगी. मुझे भारतीय होने और हमारे देश की सुरक्षा में योगदान देने पर गर्व है. जय हिन्द!’’ ‘ध्रुव तारा’ के ध्रुव, यानि ईशान धवन “मैं गणतंत्र दिवस के उस उत्सव को नहीं भूल सकता, जो स्कूल के दिनों में होता था और इससे मुझे गर्व का अहसास होता है. उत्सव की सबसे अच्छी बात थी अपनी यूनिफॉर्म्स पर छोटे झण्डे लगाना, मिठाइयाँ लेना, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं और स्कूल के स्टेज ड्रामा. यह बचपन की सबसे अच्छी यादों में शामिल हैं, जो मैं हमेशा संजोकर रखूंगा. मैं हमारे देश की शांति और अच्छी सेहत की कामना करता हूँ और यह कि हम सभी निश्चिंत होकर जिये. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.” ‘ध्रुव तारा’ की तारा, यानि रिया शर्मा “गणतंत्र दिवस मुझे उस दिन की याद दिलाता है, जब मेरी क्लासमेट्स और मैं तिरंगा दुपट्टा के साथ सफेद कपड़े पहनती थीं, देशभक्ति गीतों पर परफॉर्म करती थीं और तरह-तरह की गतिविधियों में भाग लेती थीं. मैं जब भी हमारा राष्ट्रगान सुनती हूँ, मुझे गर्व होता है. हमारी सोसायटी में हर साल हम झण्डा फहराते हैं और गर्व से राष्ट्रगान गाते हैं. मैं अपने सभी प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देती हूँ!’’ #Republic Day #Republic Day 2023 #74th Republic Day Of India हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article