बीजेपी को पसंद आई पीएम मोदी की बायोपिक, विवेक ओबेरॉय को दी ये बड़ी जिम्मेदारी By Sangya Singh 05 Apr 2019 | एडिट 05 Apr 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की वजह से इन दिनों सुर्खियों में छाए रहते हैं। फिल्म के बनने से जहां बीजेपी खुश है तो वहीं, दूसरी पार्टियां फिल्म की आलोचना कर रही हैं। वहीं, अब खरब है कि पीएम मोदी की बायोपिक से खुश होकर बीजेपी ने विवेक ओबेरॉय को पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। खबरों क मुताबिक, बीजेपी ने हाल ही में गुजरात में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अपनी लिस्ट जारी की है। इसी लिस्ट में विवेक ओबेरॉय का नाम भी शामिल है। उनका नाम बीजेपी के खास और टॉप स्टार कैंपेन वाली लिस्ट में है, जिसमें राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है। आपको बता दें, कि काफी विवाद के बाद आखिरकार पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट फइनल हो गई है। इससे पहले विवादों की वजह से रिलीज डेट को दो बार बदला जा चुका है। पहले ये फिल्म 5 और 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन विपक्षी पार्टियों के विरोध के चलते फिल्म तय तारीख पर रिलीज नहीं हो सकी। वहीं, अब ये पिल्म 12 अप्रैल को नहीं बल्कि 11 अप्रैल को रिलीज होगी। बता दें कि देश में होने वाले लोकसभी चुनाव भी 12 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद विवेक ओबेरॉय अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी हैं। विवेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की रिलीज डेट 11 अप्रैल बताई है। #vivek oberoi #Bjp #Biopic #pm narendra modi #Omung Kumar #upcoming film हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article