पाकिस्तान में भारतीय कलाकारों का होता है खास स्वागत- विनय पाठक By Sangya Singh 16 May 2018 | एडिट 16 May 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल हो चुके अभिनेता विनय पाठक का कहना है कि पाकिस्तान में भारतीय कलाकारों का गर्मजोशी से स्वागत किया जाता है। विनय ने बताया कि इस दौरान उनका खास ख्याल रखा जाता है। विनय ने कहा, 'मुझे लगता है कि सिर्फ पाकिस्तान ऐसा देश है, जहां हमारा भारतीय होने की वजह से खास ख्याल रखा जाता है। दुनिया को कोई भी देश हमारे भारतीय होने की वजह से इतने प्यार और गर्मजोशी से भरा व्यवहार हमारे साथ नहीं करेगा।' उन्होंने कहा कि जो नफरत हमें मुख्यधारा की मीडिया और सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है, उसका आम लोगों से कोई सरोकार नहीं है। लोगों को लोगों से दोस्ती करने से किसी भी हालत में, किसी भी वजह से नहीं रोका जाना चाहिए। पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों का बड़ा बाजार है विनय ने वहां के सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स का भी दौरा किया, जहां उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का बड़ा पोस्टर लगा देखा। आयोजकों ने उनसे कहा कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों का बड़ा बाजार है क्योंकि पाकिस्तानी लोग भारतीय फिल्में देखना पसंद करते हैं और चाहते हैं कि भारतीय फिल्म उनके यहां भी भारत में रिलीज होने के साथ ही रिलीज हों। आपको बता दें, विनय की अगली फिल्म 'खजूर पर अटके' है जो शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। #Khajoor Pe Atke #Vinay Pathak #Pakistan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article