Advertisment

Vidyut Jammwal ने पहलवानों के प्रोटेस्ट पर दिया ये बड़ा बयान

author-image
By Sarita Sharma
New Update
vidyut_jammwal_said_first_they_are_citizens_of_this_country_they_should_be_given_necessary_help

दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रोटेस्ट की हवा धीरे-धीर बॉलीवुड सितारों को लग रही हैं. इस विरोध प्रदर्शन पर पहले ही पूजा भट्ट,(Pooja Bhatt), सोनू सूद (Sonu Sood), गौहर खान (Gauahar Khan) और स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अपनी टिप्पणी दे चुकी हैं. वही अब विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने भी पहलवानों के प्रोटेस्ट के बारे में बयान देकर एक नया मोर्चा खोल दिया हैं. 

इन दिनों  विद्युत जामवाल अपनी आने वाली फिल्म 'IB71' की रिलीज की तैयारी में लगे हैं. इसी के साथ एक्टर ने दिल्ली में चल रहे पहलवानों के प्रोटेस्ट के बारे में बात की. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विद्युत जामवाल ने कहा कि ''भले ही लोग पहलवानों की चिंताओं को सुन रहे थे, लेकिन कोई भी इस बारे में कुछ नहीं कर रहे''.  

साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और विनेश फोगट (Vinesh Phogat) के साथ  भारत के कुछ जाने-मान पहलवान, रेसलिंग फेडरेशन इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के कथित यौन उत्पीड़न का सार्वजनिक विरोध कर रहे हैं. हाल ही में राजधानी  दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट कर  रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हाथापाई  भी हुई थी. जिसको लेकर गौहर खान और स्वरा भास्कर सहित कई  सेलेब्स ने पहलवानों के सपोर्ट में ट्वीट किए और उनके लिए न्याय की मांग की. अब इस मुद्दे पर विद्युत जामवाल ने भी तूल पकड़ा है.  

विद्युत  जामवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “यह एक महत्वपूर्ण सवाल है. वह हमारे एथलीट हैं और परेशान हैं, लेकिन पहले वे देश के नागरिक हैं. उन्हें आवश्यक मदद दी जानी चाहिए. मुझे लगता है कि अधिकारी उनकी बात सुन रहे हैं, लेकिन आगे क्या? वे अपनी चिंताओं के बारे में क्या कर रहे हैं? मैं एक एथलीट हूं और मुझे लगता है कि अगर वे उनकी बात सुनेंगे तो चीजें बदल जाएंगी. वे वही करेंगे जो सही है.”  

खबरों के मुताबिक, बुधवार को कुछ पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस ने हिंसक रुप ले लिया. जिसमें दो पहलवानों को चोटें आईं. इसी के साथ विनेश फोगट ने दिल्ली पुलिस के एक कर्मी पर उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. हाल ही में ट्विटर पर प्रदर्शन की जगह से विनेश और उनके साथी पहलवानों का एक वीडियो शेयर करते हुए गौहर खान ने लोगों से 'उनकी दुर्दशा सुनने' का आग्रह किया भी था.

एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा  "अगर इससे आपका दिल नहीं टूटता है, तो आप शायद एक निर्जीव वस्तु हैं. इन एथलीटों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया है और आज उनके साथ मारपीट की जा रही है,  यह दुख की बात है. वह न्याय के लिए लड़ रहे हैं." , कृपया उनकी परेशानी सुनें" इसके साथ उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग 'भारतीय पहलवान' और 'गर्व' जोड़ा’.

इस विषय को लेकर पिछले महीने स्वरा भास्कर और सोनू सूद ने भी यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे पहलवानों के सपोर्ट में ट्वीट किया था. एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर पूजा भट्ट भी विरोध करने वाले पहलवानों के सपोर्ट में सामने आईं  और उनकी आलोचना करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के प्रमुख ‘पीटी उषा’ (PT Usha) को फटकारा. इन सभी सिलेब्रिटी के बाद अब विद्युत जामवाल ने पहलवानों के सपोर्ट में बोलकर एक नया विचार सामने रखा है.   

अपनी आने वाली फिल्म में विद्युत जामवाल एक इंडियन एयर फोर्स आफिसर की भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं. जो पाकिस्तान और चीन के भारत पर होने वाले हमले को रोकने के लिए हवाई क्षेत्र को रोकनें का प्लान बनाता है. IB71  फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस स्पॉई थ्रिलर का डॉयरेक्शन संकल्प रेड्डी(Sankalp Reddy) ने किया है. फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher ) और विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) भी मुख्य  भूमिकाओं में हैं.   

Advertisment
Latest Stories