Uri Trailer: 'ये नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी', देखें ‘उरी’ का धमाकेदार ट्रेलर By Sangya Singh 04 Dec 2018 | एडिट 04 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर देश में घटने वाली सबसे बड़ी घटनाओं में से एक जम्मू-कश्मीर में हुए उरी टेरर अटैक पर बनी फिल्म 'उरी' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर इस फिल्म में उरी अटैक से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक की सभी घटनाओं को शामिल किया गया है। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज कर दिया गया था। फिल्म का टीजर देखने के बाद दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बड़ी बेसब्री से इंतजार था। दमदार और भावुक कर देने वाले डायलॉग इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हाड़ी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार और धमाकेदार होने के साथ-साथ भावुक कर देने वाला भी है। फिल्म के डायलॉग्स भी काफी दमदार लग रहे हैं। डायलॉग्स देशभक्ती की भावना से भर देने वाले हैं। एक डायलॉग में परेश रावल कहते दिख रहे हैं..ये नया हिंदोस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। जोश भर देने वाले सॉन्ग वहीं एक डायलॉग में विक्की कौशल कहते नजर आ रहे हैं 'उन्हें कश्मीर चाहिए और हमें उनका सिर'। सिर्फ फिल्म के डायलॉग्स ही नहीं बल्कि ट्रेलर के बैकग्राउंड में चल रहा गाना भी जोश से भर देने वाला है। इस फिल्म का संगीत शेशावत सचदेव ने दिया है और लीरिक्स कुमार, राज शेखर और अभिरूचि चंद ने लिखे हैं। https://www.youtube.com/watch?time_continue=8&v=Cg8sbRFS3zU सर्जिकल स्ट्राइक के घटना क्रम पर आधारित फिल्म की कहानी 18 सिंतबर 2016 को उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले से लेकर 29 सिंतबर को भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के घटना क्रम को दिखाया गया है। आपको बता दें, उरी कैंप पर हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है और इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। #bollywood news #Yami Gautam #Bollywood Stars #Vicky Kaushal #Bollywood Film #Paresh Rawal #aditya dhar #Uri: The Surgical Strike #Ronnie Screwvala #Kriti Kulhari #upcoming film #Indian Army’s Special Forces #Uri Terror Attack #Uri Trailer हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article