अनुभवी अभिनेता श्रीराम लागू का निधन, प्रधानमंत्री सहित कई हस्तियों ने जताया शोक By Pankaj Namdev 17 Dec 2019 | एडिट 17 Dec 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर भारतीय फिल्म और थिएटर आर्टिस्ट श्रीराम लागू का कल निधन हो गया। श्रीराम लागू 92 वर्ष के थे. कल शाम को पुणे के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसें ली। श्रीराम हिंदी और मराठी भाषा के अभिनेता थे। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की थी और वो एक सर्जन भी थे। बॉलीवुड में उन्होंने बहुत से चरित्र किरदार निभाए हैं। श्रीराम ने लगभग 100 हिन्दी फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी. श्रीराम के निधन पर कई नामचीन हस्तियों ने ट्विट कर शोक प्रकट किया है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा है , 'श्रीराम लागू के बेहतरीन काम सालों तक याद रखे जाएंगे'। ऋषि कपूर, परेश रावल, भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी श्रीराम के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है। श्रीराम का अंतिम संस्कार 19 दिसंबर को किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। #bollywood #tweet #shree ram lagoo हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article