पद्मश्री से सम्मानित वेटरन ऐक्टर दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर का निधन By Sangya Singh 04 Jun 2019 | एडिट 04 Jun 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर वेटरन एक्टर दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता ने आज सुबह यानी 79 साल की उम्र में अंतिम सांसे लीं। खबरों के मुताबिक, वो लंबे समय से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई में दोपहर 3.30 बजे किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया पीएम मोदी ने लिखा- पद्म श्री दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर स्पेशल थे क्योंकि उन्होंने बहुत सारी खुशियां फैलाई। उनके बहुमुखी अभिनय ने कई चेहरों पर मुस्कान ला दी। चाहे वह रंगमंच हो, टेलीविजन हो या फिल्में, उन्होंने सभी माध्यमों में शानदार प्रदर्शन किया। उनके निधन से बेहद दुख हुआ। आपको बता दें, कि दिन्यार ने अपना कॅरियर थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था। दिन्यार कॉन्ट्रैक्टर ने सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी के ससुर का किरदार निभाया था। इसके अलावा वो ‘तेरी भी चुप मेरी भी चुप’, ‘कभी इधर कभी उधर’,’ दम दमा दम’, ‘हम सब एक हैं’, ‘दो और दो पांच’, ‘दिल विल प्यार प्यार’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘करिश्मा: एक मेरिकल डेस्टनी’, ‘हम सब बाराती’, ‘खिचड़ी’ और ‘भ से भदे’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं। टीवी के मशहूर एक्टर थे दिन्यार दिन्यार टीवी के मशहूर एक्टर थे। उनकी एक्टिंग को दर्शक खूब पसंद करते थे। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। दिन्यार को 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। वो चोरी चोरी चुपके चुपके, खिलाड़ी, बादशाह, दरार, 36 चाइना टाउन जैसी फिल्में की हैं। वो हिन्दी के अलावा कई गुजराती सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। #PM Modi #T.v Actor #Padma Shri Award #Veteran Actor #Dinyar Contractor Passes Away हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article