Advertisment

Tribute TO Lord Hanuman: Adipurush की हर स्क्रिनिंग में रहेगी भगवान हनुमान की सीट बुक

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Tribute TO Lord Hanuman Adipurush Makers Decision Lord Hanuman seat will be booked for more screenings of Adipurush

Tribute TO Lord Hanuman: प्रभास  (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन  (Kriti Sanon)  स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) लाइम लाइट में है. यह फिल्म महाकाव्य रामायण पर आधारित एक पौराणिक फिल्म है. वहीं आदिपुरुष फिल्म के ट्रेलर और इसके गानों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अब इसके मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक अहम फैसला लिया है.

हर थिएटर में रहेगी हनुमान जी की सीट बुक

फिल्म रिलीज होने से कुछ समय पहले यह तय किया गया है कि जहां भी फिल्म रिलीज हो रही है, उस थिएटर में एक सीट को अनसोल्ड  रखा जाएगा. मतलब पूरे शो के दौरान वह सीट खाली रहेगी. माना जाता है कि जहां भी रामायण का जिक्र होता है वहां भगवान हनुमान का वास होता है. इस विश्वास का समर्थन करते हुए, निर्माताओं ने फैसला किया है कि हर थिएटर में बजरंगबली के नाम पर एक सीट आरक्षित की जाएगी.  इस खबर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि "टीम #आदिपुरुष 16 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में भगवान हनुमान जय श्री राम #आदिपुरुष के लिए हर थिएटर में एक सीट समर्पित करेगी"!

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

बता दें, ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही बिग बजट फिल्म 'आदिपुरुष' एक पैन इंडिया फिल्म है.  फिल्म में प्रभास ने भगवान राम का रोल प्ले किया है और कृति सेनन सीता मां के रोल में नजर आई हैं. इसके अलावा सैफ अली खान मेन विलेन यानी रावण के रोल में नजर आए हैं. जबकि भगवान हनुमान की भूमिका देवदत्त नाग ने निभाई है. 'आदिपुरुष' फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह फिल्म पांच भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

Advertisment
Latest Stories