दिहाड़ी मजदूरों को दी फार्म हाउस में जगह, तो स्टाफ को मई तक की दी सैलरी…. कोरोनावायरस लॉकडाऊन में मसीहा बना सिंघम फिल्म का ये एक्टर By Pooja Chowdhary 26 Mar 2020 | एडिट 26 Mar 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर कोरोनावायरस लॉकडाऊन के समय हर कोई कर रहा है मदद लेकिन ये एक्टर साबित हुआ सुपरहीरो इस वक्त पूरा देश कोरोनावायरस लॉकडाऊन के चलते बंद है। काम धंधा पूरी तरह से ठप पड़ चुका है, लोग घरों में कैद है। ऐसे में सरकार ने गरीबों के लिए राहत पैकेज का ऐलान भी किया है। इसके बावजूद कई बॉलीवुड सेलेब्स भी गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। लेकिन एक एक्टर ऐसा है जो इस बुरे वक्त में मसीहा बनकर सामने आया है और गरीबों की मदद कर रहा है। फार्म हाऊस में मजदूरों को दी जगह संकट की इस घड़ी में इस एक्टर ने गरीबों की केवल आर्थिक तौर पर ही मदद नहीं की बल्कि उन मजदूरों को अपने फार्म हाऊस में रहने के लिए जगह भी दी है जिनके पास सिर छिपाने के लिए छत तक नहीं है। कोरोनावायरस लॉकडाऊन में 11 मजदूरों को अपने फार्म हाऊस में रहने के लिए जगह देते हुए इस सुपरहीरो ने ये भी कहा है - ‘कि यह केवल सरकार की ही नहीं बल्कि हमारी भी जिम्मेदारी है। चलिए इंसानियत का जश्न मनाते हैं और एक होकर इस महामारी के खिलाफ लड़ते हैं’ स्टाफ को दी मई तक की एडवांस सैलरी वहीं इस एक्टर को केवल दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों की ही चिंता नहीं है बल्कि इन्होने अपने स्टाफ तक को बड़ी राहत पहुंचाई है। इन्होने अपने पूरे स्टाफ को कोरोनावायरस लॉकडाऊन में राहत देते हुए मई तक की एडवांस सैलरी दी है और ये भी साफ कर दिया है कि उनसे आगे भी जो कुछ हो सकेगा वो मदद करेंगे। जानिए, कौन है वो सुपरहीरो? ऐसा करने वाला मसीहा भला है कौन इसको लेकर आपके दिमाग में कई नाम घूम रहे होंगे। तो चलिए अब उस एक्टर के नाम का खुलासा कर ही देते हैं। ये हैं सिंघम फिल्म के जयकांत शिक्रे यानि प्रकाश राज। भले ही फिल्मों में नेगेटिव रोल अदा करते हों और लोगों की दिक्कतों को बढ़ा देते हों लेकिन असल ज़िंदगी में ये हीरो बनकर आए हैं जो कोरोनावायरस लॉकडाऊन में लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं, खासतौर से गरीबों की। मजदूरों पर ही पड़ी है कोरोनावायरस लॉकडाऊन की सबसे ज्यादा मार आपको बता दें कि देश में 21 दिनों तक यानि 14 अप्रैल तक लॉकडाऊन किया गया है। जिसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री भी पूरी तरह से ठप है। तो वहीं इसका सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ा है गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों पर जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। हालांकि सरकार ने भी उनके लिए राहत पैकेज का इंतज़ाम किया है लेकिन इसके बावजूद कई बॉलीवुड सेलेब भी मदद के लिए आगे आए हैं। उनमें से एक नाम है प्रकाश राज का। और पढ़ेंः सिनेमाघर बंद, शूटिंग बंद, टल गई बॉलीवुड की कई शादियां….भारत में कोरोनावायरस के चलते फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा हुआ है पहली बार #bollywood news in hindi #Bollywood updates #Prakash Raj #mayapuri #coronavirus #Mayapuri Magazine #Lockdown in India #Coronavirus Update #coronavirus lockdown #Coronavirus News #Lockdown Effect #Coronavirus Lockdown Effect #Prakash Raj Coronavirus Help #Prakash Raj Gives Shelter to Labour #Prakash Raj Twitter हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article