स्पाइडर मैन और सुपरहीरो जैसे किरदारों को बनाने वाले मार्वल कॉमिक्स के लेजेंड स्टैन ली का निधन By Sangya Singh 12 Nov 2018 | एडिट 12 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर मार्वल कॉमिक्स के लेजेंड स्टैन ली का सोमवार रात 95 साल की उम्र में निधन हो गया। स्पाइडर मैन, आयरन मैन, ब्लैक पैंथर, हल्क और ऐवेंजर्स जैसे सुपरहीरोज मार्वल के को क्रिएटर स्टैन ली के ही दिमाग की उपज थे। स्टैन ली का अचानक निधन कैसे हुआ इसकी फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। उन्हें किसी तरह की बीमारी की सूचना भी अभी नहीं आई है। स्टैन के निधन की खबर उनकी बेटी ने खुद दी। अमेरिका के लॉस एंजेल्स के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद करके शोक जता रहे हैं। स्टैन को कुछ हॉलिवुड फिल्मों में भी देखा गया था। मार्वल के उनके बनाए किरदारों को सिनेमा में निभानेवाले लोगों ने श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें, कि स्टैन ने 1961 में फैंटेस्टिक फोर के साथ मार्वल कॉमिक्स की शुरुआत की थी। जैक किर्बी उनके पार्टनर रहे, जिनका 1994 में निधन हो गया था। स्टैन की पत्नी जॉन का पिछले ही साल निधन हुआ था। #spider-man #Iron Man #Marvel superheroes #Hulk #J.C. Lee #Stan Lee हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article