Advertisment

तमिल रॉकर्स वेबसाइट ने लीक की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान'

author-image
By Shyam Sharma
New Update
तमिल रॉकर्स वेबसाइट ने लीक की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान'

यशराज बैनर की बिग बजट फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान एक तो दर्शकों की पंसद पर खरी साबित नहीं हो पा रही, ऊपर से तमिल रॉकर्स वेबसाइट ने फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटो बाद ऑनलाइन लीक कर दी। इस वेबसाइट को इन्टरनेशनल लेबल पर चलाया जाता है कितनी ही कोशिशों के बाद भी इसे बैन नही करवाया जा सका। तमिल राकर्स ने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को कई भाषाओं में एचडी प्रिंटों में लीक किया है। पहले भी तमिल फिल्म प्रोड्यूसर कांउसिल इस वेबसाइट को बैन करने के लिये सरकार से सिफारिश कर चुकी है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं इससे पहले ये वेबसाइट तमिल स्टार विजय की फिल्म सरकार लीक कर चुकी है। लेकिन ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान जैसी बिग बजट फिल्म लीक होने पर यशराज को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Advertisment
Latest Stories