Advertisment

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को कोर्ट से बड़ी राहत, जानिए आखिर क्या है 2017 का मामला?

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: किंग खान यानी शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) को अब कोर्ट केस से राहत मिल गई है. बता दें साल 2017 में शाहरुख ने अपनी फिल्म 'रईस' (Raees) के प्रमोशन के दौरान गुजरात के वडोदरा का पूरा रेलवे स्टेशन बुक करा लिया था. इस समय वडोदरा रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए शाहरुख के प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. अपने चहेते सितारे की एक झलक पाने के लिए पूरा इलाका प्रशंसकों से गुलजार था.  इस भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई, जिसके उनके खिलाफ केस दर्ज (Shahrukh Khan in 2017 Stampede Case) कराया गया था..

इस घटना के बाद कांग्रेस नेता जितेंद्र सोलंकी ने शाहरुख के खिलाफ शिकायत की थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए वडोदरा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शाहरुख को समन भेजा था. जिसके बाद अदालत ने शाहरुख पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 336, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज किया  अप्रैल 2021 में यह मामला गुजरात हाई कोर्ट पहुंचा. जहां उन्होंने इस मामले को खारिज कर दिया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड एक्टर शाहरुख फिलहाल पठान, जवान, डंकी और टाइगर 3 से इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. फिलहाल इन फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं. फैंस भी उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisment
Latest Stories