साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने नहीं भरा 18.5 लाख रु का टैक्स, GST विभाग ने दो बैंक खाते किए सील By Sangya Singh 27 Dec 2018 | एडिट 27 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) डिपार्टमेंट ने तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के 2 बैंक खातों को सील कर दिया है। खबर है कि महेश बाबू ने 2007-08 के दौरान ब्रांड अंबैसडर, फिल्मों में अभिनय और उत्पादों के प्रचार के विज्ञापनों से मिली रकम पर कर योग्य सेवाओं के लिए सर्विस टैक्स नहीं चुकाया है। इसके बाद GST विभाग ने गुरुवार को बाबू के एक्सिस बैंक और ICICI बैंक खातों को 73.5 लाख रुपये की राशि के लिए अटैच कर लिया है, जिसमें कर, ब्याज और जुर्माना तीनों ही शामिल है। इस बारे में संपर्क करने पर GST विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, महेश बाबू को इस बारे में अपीलीय प्राधिकरण से कोई राहत नहीं मिली है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने बैंक खातों को अटैच कर वसूली शुरू की है। हमें एक्सिस बैंक से 42 लाख रुपये मिले हैं। ICICI बैंक शुक्रवार (28 दिसंबर) को भुगतान करेगा।’’ आपको बता दें, महेश बाबू तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार हैं। वो टॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति 140 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है। यही नहीं वो एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रु. फीस लेते हैं। #Mahesh Babu #South Superstar #Tollywood News #GST #bank accounts seized #Bharat Ane Nenu #Central Board of Direct Taxes हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article