Advertisment

SS Rajamouli को आया Asthma Attack, फिर भी RRR के सेट पर करते रहे काम

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
SS Rajamouli Gets Asthma Attack

फ़िल्म निर्माता एसएस राजामौली फिल्म RRR के लिए बेहद ही शिद्दत से काम किया और फिल्म बनाने के लिए जी जान लगा दी. अब फिल्म के अच्छे सक्सेस के बाद अभी भी फिल्म का प्रमोशन और फिल्म को ऑस्कर्स में नॉमिनेशन दिलाने की भी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब RRR को लेकर फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रिया सरन ने कई राज़ से पर्दा उठाया और कई खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फ़िल्म निर्माता राजामौली की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. 

श्रिया सरन ने खुलासा किया कि फिल्म के दौरान राजामौली को अस्थमा का दौरा पड़ने के ठीक बाद उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी थी. एक इंटरव्यू के दौरान  श्रिया ने बताया कि, “उन्होंने फिल्म RRR पर वास्तव में कड़ी मेहनत की. यहां तक कि जिस हिस्से की हम शूटिंग कर रहे थे, उसे शूट करने से पहले उन्हें अस्थमा का दौरा पड़ा था, लेकिन इस से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा.'' फिल्म को लेकर उन्होंने कहा, "अद्भुत.. जिस तरह से उन्होंने राजामौली ने इसे लिखा है, जिस तरह से उन्होंने इसे निर्देशित किया है, उनके पास हमेशा एक बिगर देन लाइफ नजरिया है, जो अद्भुत है!"

आपको बता दें, कि RRR राजामौली के साथ श्रिया सरन की दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने प्रभास के साथ 'छत्रपति' में काम किया था, जो 2005 में रिलीज़ हुई थी. उनके बारे में काफ़ी लम्बे समय तक ये अफवाह भी थी कि वह 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' में एक भूमिका निभा रही हैं, हालांकि ये सब बस अफहाल ही निकली. श्रिया फ़िलहाल अभी 'दृश्यम 2' की सफलता को जी रही हैं. जो बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है. 

इसी दौरान आपको बता दें, RRR को गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में दो कैटेगरी में नाम भी शामिल किया गया है - सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी फिल्म और सर्वश्रेष्ठ मूल गीत. अवॉर्ड्स इवेंट की बात करें तो वो 11 जनवरी को होगा. RRR जिसे 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था. यह तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू की कहानी पर आधारित थी. यहां आपको बता दें, ये फिल्म इस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है.

Advertisment
Latest Stories