मीका सिंह ने बैन लगाए जाने पर चिट्ठी लिखकर मांगी माफी, कहा- गलती हो गई, माफ करें By Sangya Singh 18 Aug 2019 | एडिट 18 Aug 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह पाकिस्तान में एक शादी के दौरान परफॉर्मेंस देने के बाद मुश्किल में पड़ गए। मीका सिंह पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और FWICE ने मीका सिंह पर बैन लगाया था। अब इस मामले में मीका सिंह ने माफी मांगी है और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉई (FWICE) को लेटर भी लिखा है। मीका सिंह ने जो लेटर लिखा है इसमें उन्होंने अनुरोध किया कि इस मामले में कोई राय बनाने से पहले एक बार उनका पक्ष भी सुन लें। मीका सिंह ने FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी का एक वीडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि संगठन को मीका का पत्र मिला है। फिल्म बॉडी ने मीका को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। वीडियो में FWICE के अध्यक्ष ने कहा, 'मीका ने पत्र में कहा है कि वह सभी चीजों के लिए सहमत होने को तैयार है जो परिसंघ फैसला करता है।' अपने पत्र में मीका ने कहा कि 'अगर मैंने कुछ गलत किया है, तो मैं राष्ट्र से माफी मांगने के लिए तैयार हूं, लेकिन जब तक आप मेरी बात नहीं सुनते, कृपया मुझ पर किसी भी तरह का प्रतिबंध न लगाएं।' बीएन तिवारी ने बताया कि मंगलवार 20 अगस्त को मीका सिंह से मुलाकात करेंगे। वीडियो शेयर करते हुए मीका सिंह ने लिखा, 'मैं ईमानदारी से बीएन तिवारी और एफआईसीई का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो मेरे और मेरी भावनाओं के प्रति इतनी समझ रखते हैं। जैसा कि मैंने हमेशा किया है, मैं अपने समाज और अपने देश के लोगों के लिए अच्छा काम करता रहूंगा। जयहिंद' बता दें पिछले दिनों मीका सिंह का एक वीडियो सामने आया था। वीडियो में वो पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार की शादी में परफॉर्म करते नजर आए थे। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी विवाद के बीच तमाम लोगों ने मीका की परफॉर्मेंस पर नाराजगी जताई। फैन्स ने मीका को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया और फिल्म इंडस्ट्री से मीका पर बैन लगाने की मांग की थी। #FWICE) #Mika Singh #Bollywood Singer #Pakistan #Punjabi singer #Aicwa हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article