सिमी ग्रेवाल को हिरासत में लेने की मांग क्यों कर रहे हैं लोग ? By Sangya Singh 15 Jan 2020 | एडिट 15 Jan 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सिमी ग्रेवाल का विवादित ट्वीट पहले CAA , NRC और JNU में हुई हिंसा को लेकर लोग बवाल कर रहे थे. वहीं, अब कश्मीर घाटी में 2 आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार DSP दविंदर सिंह को लेकर बवाल शुरु हो गया है. पहले तो इस मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरना शुरु किया. दविंदर की पुलवामा हमले में भूमिका पर सवाल खड़े किए गए. ये सब शुरु हुआ ही था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने भी इस मुद्दे पर एक ट्वीट कर दिया, जिसे लेकर बवाल हो गया है. इस मुद्दे पर सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आतंकियों को दिल्ली लाओ. गणतंत्र दिवस पर बम धमाका. सैकड़ों की मौत. मुसलमानों को दोषी ठहराया और निशाना बनाया. क्या यही पटकथा थी ?’ सिमी ग्रेवाल के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए सिमी ग्रेवाल को हिरासत में लेने की मांग की है. वहीं, दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि क्या उनका परिवार भारत शरणार्थी के रूप में आया था ? इसके बाद सिमी ने यूजर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, उनके परिवार की तीन पीढ़ियां देश को समर्पित रही हैं. वो सभी आर्मी ऑफिसर रहे हैं. उन्होंने बहादुरी से देश की सेवा की है. ये भी पढ़ें- 13 लोगों की जान ले चुकी आदमखोर शेरनी पर बन रही है फिल्म, विद्या बालन करेंगी लीड रोल #Simi Garewal #devender singh jammu kashmir #devinder singh arrested #devinder singh with terrorirsts #dsp arrested in jammu kashmir #dsp davinder singh #dsp with terrorists #jammu kashmir dsp arrested #jammu kashmir police #jammu kashmir police on devendra singh #kashmir anti terror operation #national investigation agency #nia #simi garewal tweet #suspended dsp davinder singh #terrorist devendra singh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article