Advertisment

Siddharth Nigam ने शेयर किए Salman Khan के साथ काम करने के अनुभव

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Siddharth Nigam ने शेयर किए Salman Khan के साथ काम करने के अनुभव

Siddharth Nigam: छोटे पर्दे पर अशोका और अलादीन जैसे किरदारों से  सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) ने अपनी एक खास पहचान पहचान बनाई हैं. वही  सिद्धार्थ निगम हाल ही में सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में दिखाई दिए. सिद्धार्थ ने एक बाल कलाकार के रूप में धूम 3 (2013) में युवा आमिर खान की भूमिका निभाई थी. यहीं नहीं सिद्धार्थ निगम ने अपने अभिनय करियर के लिए प्रयागराज से मुंबई तक की अपनी जर्नी और सलमान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की।

सिद्धार्थ निगम ने सलमान और आमिर खान के साथ काम करने को लेकर कही ये बात

सिद्धार्थ निगम ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि, "वह मुझे अपने छोटे भाई की तरह मानते थे वह चाहते थे कि हर कोई एक टीम की तरह काम करे.मैंने उनसे टीम वर्क का महत्व सीखा.किसी का भाई किसी की जान की पूरी कास्ट हर जगह एक साथ जाती थी और वह एक बहुत ही पवित्र बंधन था.मुझे सलमान सर के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा”. इसके साथ-साथ सिद्धार्थ ने आमिर खान के साथ काम करने के अनुभव भी शेयर किए हैं. जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि “मेरा पहला प्रोजेक्ट धूम 3 एक परफेक्शनिस्ट के साथ था और मुझे आमिर सर से बहुत कुछ सीखने को मिला.मैं अभी भी करेक्टर निर्माण प्रक्रिया से संबंधित बहुत सी चीजों को लागू करता हूं, जो मैंने उनसे सीखा है. 

फिल्मों में सिद्धार्थ निगम खुद ही करते हैं एक्शन स्टंट

वहीं सिद्धार्थ निगम ने अपने एक्शन स्टंट के बारे में बात करते हुए कहा कि “मेरे फैंस मुझे एक्शन सीन करते हुए देखना पसंद करते हैं.और मैं एक जिमनास्ट हूं, इसलिए मैं जब भी कोई स्टंट करता हूं तो अपने अंदाज और बॉडी लैंग्वेज में करता हूं.कई बड़े एक्शन हीरो अपने एक्शन सीन खुद करते हैं क्योंकि उनका अपना स्टाइल होता है.इसलिए, मैंने अपनी खुद की एक स्टाइल जोड़ने की कोशिश की. जब मैं जिमनास्टिक में था, तो मैं दिन में आठ घंटे, सुबह और शाम चार-चार घंटे वर्कआउट करता था.यह सेना के ट्रेनिंग जैसा था.मुझे अब कसरत करने के लिए आठ घंटे नहीं मिलते हैं, लेकिन मैं ब्लैक कॉफी और प्रोटीन समेत उचित आहार के साथ कम से कम एक घंटे में जाने की कोशिश करता हूं.एक हफ्ते में मैं तीन दिन वेट ट्रेनिंग और तीन दिन जिम्नास्टिक वर्कआउट करता हूं.यही मुख्य कारण है कि मेरे एब्स अभी भी हैं”.

सिद्धार्थ निगम अपने हुनर से बने हीरो

प्रयागराज के रहने वाले एक महत्वाकांक्षी खिलाड़ी से एक अभिनेता तक, निगम का काफी घटनापूर्ण सफर रहा है.“मैं एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूं.मुझे एहसास हुआ कि मैं इस हुनर के माध्यम से कमा सकता हूं और अपने और अपने परिवार को एक अच्छी जीवन शैली दे सकता हूं.मेरे पास अभिनय स्कूल या अन्य विशेषाधिकारों में जाने के लिए पैसे नहीं थे. मैं एक जिमनास्ट था.यह नियति थी कि मुझे एक विज्ञापन का प्रस्ताव मिला, जिसके लिए उन्हें एक जिमनास्ट चाहिए था.मैंने उस विज्ञापन के माध्यम से अभिनय इंडस्ट्री में प्रवेश किया.धीरे-धीरे मैंने ऑडिशन देना शुरू किया और इस लाइन ने मेरी दिलचस्पी को भांप लिया.उद्योग में 10 साल हो गए हैं”.

Advertisment
Latest Stories