Advertisment

इस चार्टबस्टर गाने 'झूमे जो पठान' के स्टाइल को शालीना नैथानी ने डिकोड किया है

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इस चार्टबस्टर गाने 'झूमे जो पठान' के स्टाइल को शालीना नैथानी ने डिकोड किया है

पठान को भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसे दर्शकों ने कभी भी बड़े पर्दे पर नहीं देखा होगा. यश राज फिल्म्स का शानदार एक्शन शो पठान आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें देश के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम शामिल हैं.

पिछले ही हफ्ते निर्माताओं ने इस फिल्म के दूसरे गाने झूमे जो पठान को रिलीज़ किया, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका के बीच एक जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है, यह जोड़ी भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हिट जोड़ी है. यह गाना कुछ ही समय में चार्टबस्टर बन चुका है और इस गाने की स्टाइलिंग की वजह से यह चर्चा का एक बड़ा विषय भी है.

देश की टॉप स्टाइलिस्ट शालीना नैथानी ने गाने के स्टाइल को डिकोड करते हुए बताया, 'इस गाने को हम पहले गाने से काफी अलग रखना चाहते थे. गाने का पूरा रुझान गलियों की तरफ़ ज्यादा था जो अधिक ग्रन्जी और एलिवेटेड कैज़ुअल स्टफ दे रहा है. यह एक साथ रखा गया लुक है जिसमे कुछ भी मेल नहीं खाता. यहाँ बहुत सारी मिक्स और मेल खाने वाली चीज़े है जो सच में मुझे पसंद है."

वह कहती हैं, "मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छा था क्योंकि हमने डांस मूव्स और उसकी वाइब देखने के अलावा हमने गाने के मिजाज को महसूस किया है और हमें थोड़ा सा यह इशारा मिला है कि यह सड़को और गलियों के लिए कैसा रहेगा. हमें बस बहुत सी गदगदता और ऐसी चीजें लानी थीं जो डांस को लय में लाने में मदद कर सके और वह सब कुछ जो थोड़ा आसान और अच्छा हो."

झूमे जो पठान में दीपिका और शाहरुख दोनों को शालीना ने स्टाइल किया था. उन्होंने बताया की, "दीपिका के लिए हमने सिर्फ एक सफेद टॉप,एक रिप्ड जींस और बहुत ही कूल जूतों की जोड़ियो को रखा है और शाहरुख के लिए हम थोड़ा ड्रामा चाहते थे ताकि वो टी-शर्ट, शर्ट के साथ में बहुत ज्यादा कूल दिखे."

शालीना ने आगे कहा, "इसमें स्ट्रीट ग्रन्जी स्टाइल के एलिमेंट शामिल है जो मुझे लगता है कि आजकल हर कोई पहन रहा है. तो, स्टाइल बहुत ही मिलता-जुलता था लेकिन फिर भी कपड़े पहनने लायक थे. कुछ ऐसा जिसे आप देख पाए, पहन पाए और जिस तक आपकी पहुंच हो."

वाईआरएफ की एड्रेनालाइन पंपिंग फिल्म जिसे सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित किया गया है, 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

Advertisment
Latest Stories