Advertisment

Kanjhawala Case: दिल्ली हादसे की शिकार Anjali के परिवार को shahrukh khan ने दिए कितने पैसे!

author-image
By Richa Mishra
New Update
Shahrukh Khan  Help The Family In Kanjhawala Case

Shahrukh Khan  Help The Family In Kanjhawala Case : शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद देश में चल रहा है. इसी बीच एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देख कर सभी हैरान है. बता दें कि दिल्ली में नए साल की रात करीब 4 बजे स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के बाद कार सवार पांच आरोपी उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते रहे. परिवार हत्या से पहले रेप और निर्भया जैसी क्रूरता का आरोप लगा रही है. वहीं, पुलिस ने दुर्घटना और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस के लिए गवाह और साबुत मिले है. फिर भी यह  केस हर दिन नया मोड़ ले रही है फ़िलहाल इस मामले में मृतिका अंजली के साथ-साथ निधि का नाम भी लगातार सामने आ रहा जो मौके पर मौजूद थी। अंजली की दोस्त निधि वह भी उसके साथ थी. बता दें कि मृतिका  अंजली के परिवार में वही सिर्फ कमाने वाली थी.  मृतिका   की माँ बीमारी के कारण कुछ काम नही कर सकती है. उसके भाई बहन भी बहुत छोटे है. 

अब मृतिका अंजली के परिवार की मद्दद के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान सामने आए है. शाहरुख खान द्वारा चलाया जा रहा NGO मीर फाउंडेशन अब उनके परिवार की मद्दद के लिए सामने आया है.  शाहरुख खान मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को दिया दान दिल्ली के कंझावला में हुई एक क्रूर हिट एंड रन में 20 साल की अंजलि की मौत हो गई. अंजलि अपनी मां और भाई-बहन सहित परिवार की अकेली कमाने वाली थी. मीर फाउंडेशन द्वारा सहायता का उद्देश्य अंजलि भाई-बहनों को पर्याप्त राहत प्रदान करते हुए परिवार विशेष रूप से माँ को उनके स्वास्थ्य में मदद  करने के लिए सामने आई है. 

https://www.instagram.com/p/Cmdbw1JqQRo/

SRK ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक परोपकारी फाउंडेशन के रूप में की. एनजीओ का लक्ष्य जमीनी स्तर पर बदलाव लाना है और महिलाओं को सशक्त बनाने वाली दुनिया बनाने के लिए काम करता है. अंजलि के परिवार को यह दान उनके उद्देश्य के अनुरूप किया गया है.
अंजलि की मौत के मामले में जांच अभी भी चल रही है और न्याय की तलाश में परिवार के सामने उनके सामने एक विस्तारित प्रयास हो सकता है. दान की राशि का खुलासा नहीं किया गया है, शायद अतीत में गुमनाम दान और परोपकारी प्रयासों के लिए SRK की आत्मीयता को ध्यान में रखते हुए.  

Advertisment
Latest Stories