Advertisment

Jawan Action Directors: Shahrukh Khan की 'जवान' में देखने को मिलेगा दुनियाभर के 6 एक्शन डायरेक्टर का 'एक्शन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Jawan Action Directors: Shahrukh Khan की 'जवान' में देखने को मिलेगा दुनियाभर के 6 एक्शन डायरेक्टर का 'एक्शन

Jawan Action Directors: शाहरुख खान (Shahrukh khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. वहीं जवान को रिलीज होने में महज 16 दिन ही बाकी हैं. यही नहीं जवान एटली और शाहरुख खान के बीच पहला सहयोग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म जवान के लिए दुनिया भर के 6 सबसे बड़े एक्शन डायरेक्टर (Jawan Action Directors) एक साथ आए हैं. जिन्होंने फिल्म के एक्शन सीन्स को बेहद बारीकी से शूट किया हैं.  बता दें  जवान केडायरेक्टर्स की टीम में स्पिरो रज़ाटोस, यानिक बेन, क्रेग मैक्रे, केचा खम्फकडी, सुनील रोड्रिग्स और अनल अरासु शामिल हैं.

स्पाइरो रजाटोस

स्पाइरो रजाटोस को 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस', 'कैप्टन अमेरिका' और 'टीनएज म्यूटेंट निंजा टर्टल' जैसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स  में उनके योगदान के लिए जाना जाता है. रजाटोस शाहरुख खान की 2011 की फिल्म 'रा वन' का भी हिस्सा थे , जहां अभिनेता को कई गुरुत्वाकर्षण-विरोधी स्टंट करते देखा गया था. 

यानिक बेन

दूसरी ओर, यानिक बेन ने 'ट्रांसपोर्टर 3', 'डनकर्क' और 'इंसेप्शन' जैसी प्रशंसित फिल्मों के साथ-साथ 'रईस' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी पॉपुलर तेलुगु और हिंदी रिलीज के लिए एक्शन सीक्वेंस तैयार किए हैं. 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' और ' एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रॉन' जैसी फिल्मों के पीछे अपनी रचनात्मक दृष्टि के लिए मशहूर क्रेग मैक्रे ने टीम के कद को और ऊंचा कर दिया है.

केचा खम्फकडी 

इस बीच, केचा खम्फकडी नेशनल फिल्म पुरस्कार के प्राप्तकर्ता हैं. उन्हें 'में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए जाना जाता है' 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन'. सुनील रोड्रिग्स और अनल अरासु ने 'शेरशाह', 'सूर्यवंशी', 'सुल्तान' और 'किक' जैसी हिट फिल्मों में मंत्रमुग्ध कर देने वाले एक्शन दृश्यों से अपनी छाप छोड़ी है.

सुनील रोड्रिग्स  

एक्शन डायरेक्टर सुनील रोड्रिग्स 'पठान' के बाद दूसरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. फिल्म में आमने-सामने की लड़ाई, रोमांचकारी बाइक सीन्स, दिल दहला देने वाले ट्रक और कार का पीछा करना है. सुनील रोड्रिग्स को 'शेरशाह', 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों में उनके शानदार एक्शन सीन्स के लिए जाना जाता है.

अनल अरासु 

सलमान खान की 'सुल्तान' और 'किक' जैसी फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके अनल अरासु पहली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. अनल अरासु ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम जैसी कई फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया है. 'जवान' को एक बेहतरीन एक्शन एंटरटेनर फिल्म बनाने में अनल अरासु का खास योगदान है.

जवान में एटली और शाहरुख खान का होगा पहला सहयोग
 

फिल्म जवान एटली और शाहरुख खान के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है. इसमें नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं. निर्माताओं ने एक स्पेशल कैमियो के लिए दीपिका पादुकोण, विजय और संजय दत्त को भी शामिल किया है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा जैसे सहायक कलाकार भी हैं. फैंस में फिल्म को लेकर क्रेज ऐसा है कि रिलीज से तीन हफ्ते पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग यूएई, यूएस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया में ओपन कर दी गई है. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

Advertisment
Latest Stories