Advertisment

Shah Rukh Khan और Sameer Wankhede की व्हाट्सएप चैट आई सामने

author-image
By Sarita Sharma
New Update
shah_rukh_khan_and_sameer_wankhede_whatsapp_chat_surfaced

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मुबई जोन के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede ) के साथ हुई व्हाट्सएप चैट को अदालत में पेश किया गया. उन्होने यह दवा किया कि साल 2021 मे ड्रग्स-ऑन-क्रूज मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद शाहरुख खान ने उनसे अपने बेटे के लिए नर्मी बरतने की विनती की थी. 

शाहरुख खान समीर वानखेड़े से जैल में अपने बेटे आर्यन खान का ध्यान रखने को कहा था. एक्टर ने कई बार समीर वानखेड़े से गुजारिश करते हुए चैट मे लिखा कि प्लीज आर्यन पर थोड़ा नर्म रहना. जब शाहरुख ने वानखेड़े से आर्यन पर मेहरबानी करने को कहा तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल चिंता मत करो. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आर्यन खान ऐसा इंसान बनेगा जिसपर आपको और मुझे गर्व होगा. ये घटना उसकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित होगी. इसका मैं आपको भरोसा दिलाता हूं. हमें ईमानदार और मेहनती युवाओं की जरूरत है जो देश को आगे लेकर जा सकें. आपने और मैंने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है जिसे आगे की जनरेशन फॉलो करे गी. ये हमारे हाथ में है हम भविष्य के लिए उनमें बदलाव लाएं. आपके सपोर्ट और दयालुता का एक बार फिर से शुक्रिया अदा करता हूं.  

साथ ही समीर वानखेड़े पर महगें विदश दौरे, महंगी घड़ियां, मुंबई में आय से ज्यादा संपत्ति रखने के आरोपो की जांच की जा रही है. समीर वानखेड़े पर करप्शन के कई चार्जेस लगाए गए हैं. यह कहा गया है कि वानखेड़े के मुंबई में 4 फ्लैट्स हैं. समीर वानखेड़े पर विदेशी दौरे पर खर्च करने और उन खर्चों की जानकारियां नहीं देने के आरोप हैं. 22 लाख की घड़ी को वानखेड़े ने दो लाख की घड़ी बताने का भी इल्जाम है  

Advertisment
Latest Stories