Sanya Malhotra के साथ हुई थी दिल्ली मेट्रो में छेड़खानी By Sarita Sharma 25 May 2023 | एडिट 25 May 2023 10:39 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) जिन्होंने साल 2016 में 'दंगल' (Dangal) फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. एक स्ट्रांग कैरेक्टर वाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सान्या मल्होत्रा को भी सभी लड़कीयों की तरह छेड़खानी का सामना करना पड़ा था. सबसे पहले आपकों बता दें कि सान्या मल्होत्रा भारत की राजधानी दिल्ली की रहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (University of Delhi) के गार्गी कॉलेज (Gargi College) से ग्रेजुएशन की हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने कॉलेज के दिनो को याद किया और उनके साथ हुए दुरव्यवहार के बारें में बताया. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब सान्या मल्होत्रा से पूछा गया कि बड़े होने पर उन पर पाबंदियां थीं. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि जब दिल्ली में कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाता है, तब भी व्यक्ति सावधान रहता है और सुनिश्चित करता है कि वह सुरक्षित है. उसने यह भी कहा कि अगर वह शाम 7 या 8 बजे देर से कॉलेज से लौटती है तो लड़के अक्सर उसका पीछा करते हैं और छेड़खानी करते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने जीवन की एक घटना को याद किया और बताया कि "एक बार मैंने ग्रीन पार्क स्टेशन से मेट्रो ली थी और मैं बिल्कुल अकेली थी. वहां 4-5 लड़के थे और मुझे आभास हुआ कि कुछ गलत होने वाला है. मैं ऐसा था, 'मैं इससे बच नहीं सकती कुछ गलत जरूर होगा.' फिर उन्होंने छेड़ना और छूना शुरू कर दिया. उसमें कितना भी गुस्सा कर लो ना तो..कुछ नहीं होता. मैं बहुत असहाय महसूस कर रहा थी. हम कहते हैं 'आपने यह सब क्यों सुना और प्रतिक्रिया नहीं दी या कुछ नहीं किया?' सिचुएशन आती है हाथ जोड़ी फूल जाते हैं आपको ऐसा लगता है कि यहां से बस सेफ निकलना है.” आगे वह बताती हैं कि मेने खुद को समझना शुरु किया और भाग जाने के बारे में सोच रही थी. “फिर मैं राजीव चौक पर निकली और उन्होंने पीछा करना शुरू कर दिया. गनीमत रही कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भीड़ ज्यादा थी और वे दफा हो गए. फिर मैंने अपने पिता को फोन किया और उन्हें मुझे लेने आने के लिए कहा. मैं उस समय असहाय महसूस कर रहा थी लेकिन मुझे इसके लिए कोई शर्म नहीं है. यह मेरी गलती नहीं है. मुझे यह महसूस करने में समय लगा कि मेट्रो लेना मेरी गलती नहीं थी, टैक्सी या ऑटो में भी हो सकता था. एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के तीसरे साल तक गाड़ी चलाना सीख लिया था लेकिन लोग फिर भी उनकी कार का पीछा करते थे. वह गाड़ी चलाते समय अपना चेहरा ढक लेती थीं और कहती थीं कि लगातार डर बहुत डरावना था. सान्या मल्होत्रा को हाल ही में नई रिलीज फिल्म 'कटहल'(Kathal) में देखा गया .इस फिल्म में वह पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नज़र आई. एक्ट्रेस इस साल बॉलीवुड सुपस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म 'जवान' (Jawan) के साथ विक्की कौशन (Vicky Kaushal) के साथ फिल्म 'साम बहादुर' (Sam Bahadur) में भी नज़र आने वाली हैं. #shah rukh khan #Sanya Malhotra #Vicky Kaushal #Dangal #Jawan #Sanya Malhotra was molested in Delhi Metro #University of Delhi #Gargi College #kathal #film Sam Bahadur हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article