Advertisment

दीपावली के मौके पर Salman Khan की फिल्म "Kabhi Eid Kabhi Diwali" का नाम बदलकर किया गया "Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan"! नाम बदलने की सोच? तलाश रहे हैं लोग

author-image
By Sharad Rai
New Update
दीपावली के मौके पर Salman Khan की फिल्म "Kabhi Eid Kabhi Diwali" का नाम बदलकर किया गया "Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan"!  नाम बदलने की सोच? तलाश रहे हैं लोग

सितारों को छींक आती है तो भी न्यूज बनती है.यहां तो पूरी फिल्म का ही नाम बदल दिया गया है! दिवाली के मौके पर फिल्म के नाम से 'दिवाली' शब्द ही हटा दिया जाए तो कुछ लोगों को इसमे मिनमेख निकालने का मौका मिल जाना स्वाभाविक है. साम्प्रदायिक सोच के लोगों को यह मौका दे दिया है सलमान खान Salman Khan फिल्म्स की टीम ने. Salman Khan की नई फिल्म "Kabhi Eid Kabhi Diwali" का नाम बदलकर रख दिया गया है "Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan". यह हुआ है तब जब हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली चंद रोज सामने है. 

Salman Khan ने इसी हफ्ते इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर डाला है जिसके साथ लिखा है "वह किसी का भाई था यह किसी की जान है". इसके बाद ही इस तस्वीर पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.ज्यादातर लोग सलमान की स्मार्टनेस की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड में जाति सम्प्रदाय के कई हिमायती इसके पीछे तर्क कुतर्क भी कर रहे हैं कि उसने दिवाली के समय ही फिल्म का टाइटल क्यों बदला? क्या उनको दीवाली त्योहार से एलर्जी है?

पहले इस फिल्म का नाम रखा गया था 'कभी ईद कभी दीवाली'. फिल्म के निर्देशक फरहाद सामजी हैं, लेखक हैं साजिद नाडियाडवाला और निर्माता Salman Khan फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-  सलमान खान, पूजा हेगड़े और वेंकटेश, जगपति बाबू और साथ मे हैं- जस्सी गिल, पालक तिवारी शहनाज़ गिल, राजेश जुयाल, सिद्धार्थ निगम आदि. इस फिल्म में राम चरन एक कैमियो रोल में होंगे. 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' के बाद यह फिल्म भी पारिवारिक इंटरटेनर फिल्म है जो एक्शन पैक्ड भी सलमान की अपनी स्टाइल में होती है. 'कभी ईद कभी दीवाली' की चर्चा काफी समय से रही है. हालांकि सलमान की दो फिल्में 'टाइगर 3' (कैटरीना के साथ) और 'किक 2'  (जैकलीन के साथ) आनेवाली फिल्में हैं. इनमे 'टाइगर 3' tiger 3 एक फ्रेंचाइजी सीरीज फिल्म है और 'किक 2' जैकलीन फर्नाडिस का सुकेश चंद्र शेखर के ठगी की अदालती कार्यवाही में उलझने की वजह से पीछे जा सकती है. ऐसे में उत्सुकता रही है उनकी नई फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' को लेकर. 

अब जब इस फिल्म (कभी दिवाली) का टाइटल बदल कर किया जा रहा है- "किसी का भाई किसी की जान" तो क्या और क्यों पर बहस होनी ही है. अब हर बात के पीछे वजह तलाशना लोगों की फितरत बन चुकी है. खासकर साम्प्रदायिक सौहार्दय बिगड़ने की  सोच रखनेवाले इसमे आगे होते हैं  

Advertisment
Latest Stories