Advertisment

Pathaan की सफलता का श्रेय लेने से Salman Khan ने किया इनकार, कहा- 'ये श्रेय शाहरुख से कोई छीन नहीं सकता'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Salman Khan refuses to take credit for Pathaan success

Salman Khan refuses to take credit for Pathaan success: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए साल 2023 खुशियों की सौगात लेकर आया है. इसी साल उनकी फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज हुई जिसने इतिहास रच दिया. पठान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी भाषा की फिल्म बन गई. वहीं फिल्म से चार साल बाद शाहरुख खान की वापसी से फैंस सलमान खान (Salman Khan) के कैमियो को किसी ट्रीट से कम नहीं बता रहे हैं. इतना ही नहीं, इस फिल्म की सफलता का श्रेय सलमान खान को दिया गया, जिस पर अभिनेता ने कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

पठान की सफलता का श्रेय लेने पर बोले सलमान खान (Salman Khan refuses to take credit for Pathaan success)

आपको बता दें कि सलमान खान हाल ही में 'आप की अदालत' में मेहमान बनकर पहुंचे थे. वहां उनसे रजत शर्मा  यह सवाल किया गया. क्या 'पठान' उन्हीं की वजह से चली है. इस पर सलमान खान ने जवाब देते हुए कहा कि बिलकुल नहीं, बिलकुल नहीं. शाहरुख खान से यह क्रेडिट कोई नहीं छीन सकता. आदित्य चोपड़ा से कोई नहीं छीन सकता.  शाहरुख ने बहुत अच्छा काम किया है. ये सभी फैन्स शाहरुख की फिल्म देखने के लिए तरस रहे थे. सही समय पर, सही मौके पर सही तस्वीर आई. मुझे लगता है कि 'पठान' हिंदी फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी हिट है.

 पठान के डायरेक्टर ने सलमान खान के लिए कही ये बात

सलमान और शाहरुख को एक साथ कास्ट करने की बात करते हुए, पहले पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब सलमान ने अपना कैमियो सीन सुनाया तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी. सिद्धार्थ ने कहा, "मैंने सलमान को 'भाग पठान भाग' चिल्लाने के लिए कहा और उनसे कहा कि इसे 'भाग अर्जुन भाग करण अर्जुन फिल्म की तरह करो." यह स्क्रिप्ट में नहीं था. यह फनी था और मुझे सलमान को इसके लिए राजी करना पड़ा. बहुत मजेदार था. इस पर सलमान हंस पड़े. उन्होंने कहा "आप सीरियस नहीं हैं". "मैंने कहा 'हां, मैं चाहता हूं कि आप इसे करें'. सलमान ने इसे बहुत अच्छा किया. वह मिट्टी के समान है. वह बहुत प्यारे हैं और उन्हें बस प्यार और दुलार की जरूरत है. उसे मुझसे बहुत कुछ मिला है. उन्होंने वही किया जो मैंने उन्हें करने को कहा था" . वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान हाल ही में ईद पर रिलीज किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे, वहीं शाहरुख इस समय कश्मीर में डंकी की शूटिंग पूरी कर मुंबई लौट आए हैं. वह इस साल के अंत में भी जवान में नजर आएंगे.

Advertisment
Latest Stories