Republic Day: गणतंत्र दिवस के अवसर पर, बीकेटी टायर्स ने भारत के किसानों और सैनिकों को 'Muskurayega India' इस प्रेरक गीत के साथ किया सलाम By Mayapuri Desk 26 Jan 2023 | एडिट 26 Jan 2023 07:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर भारत, 21 जनवरी, 2023- ऑफ-हाईवे टायर क्षेत्र में प्रसिद्ध भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड, (बीकेटी) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक गीत 'मुस्कुराएगा इंडिया' जारी किया है. यह गीत उन किसानों को समर्पित है जो देश की अर्थव्यवस्था को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और भारतीय सैनिक जो हमारे राष्ट्र के मजबूत स्तंभ हैं. जे जस्ट म्यूजिक ने 'मुस्कुराएगा इंडिया' गाना तैयार किया है, जो किसानों और जवानों के अपार योगदान को सलाम करता है. हमारी सीमाओं की रक्षा करने वालों से लेकर हमारी जमीन पर खेती करने वालों तक, जिन्होंने हमारे देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बीकेटी उनमें से हर एक को 'मुस्कुराएगा इंडिया' गाने के जरिए सलाम करता है. “इस गणतंत्र दिवस हम कुछ विशेष करना चाहते हैं और अपने देश के असली नायकों - किसानों और सैनिकों का सम्मान करना चाहते हैं. 'मुस्कुराएगा इंडिया' हमारी पूरी कंपनी की ओर से इन लोगों को समर्पित है, जो हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक, राजीव पोद्दार ने कहा, वे हमारे देश में एकता के निर्माण में एक अभिन्न भूमिका निभाते हैं और सबसे अनोखे तरीके से विविधता का जश्न मनाते हैं. उन्होंने कहा, "इन वीरों की कड़ी मेहनत और बलिदान का सम्मान करने के लिए देशवासियों को हमारे साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं." किसान जमीन को जोतने के लिए अथक मेहनत करते हैं, इसलिए हम खुशी से भोजन कर सकते हैं. हमारे जवान रात दिन सतर्क रहकर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, उन्हीं के कारण हम सुरक्षित हैं. इन दोनों के कारण ही हमारा जीवन सुरक्षित है. बीकेटी परिवार 'मुस्कुरायेगा इंडिया' गाने के जरिए इन दोनों के त्याग और परिश्रम को सलाम करता है. बीकेटी परिवार ने देशवासियों से इसमें शामिल होने की अपील की है. ">गाना सुनने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक किजीये #Republic Day 2023 #26 January #Republic Day history #Republic Day date #Republic Day significance #Republic Day celebrations #26 January 2023 Republic Day #26 January 2023 Day हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article