राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नौवें संस्करण की फिल्मों की दूसरी लिस्ट आउट By Shanti Swaroop Tripathi 15 Jan 2023 | एडिट 15 Jan 2023 04:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ़ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ़ इंडिया ( नॉर्थ रीजन ) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का नौवां संस्करण 1 से 5 फ़रवरी 2023 को आइनॉक्स, क्रिस्टल पाम , सी - स्कीम, जयपुर में स्पोर्ट्स इन सिनेमा थीम पर आयोजित किया जाएगा. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - रिफ 2023 की फिल्मों की दूसरी सूची जारी की गयी जिसमे कुल 20 फिल्में रिफ पेनोरमा में आधिकारिक रूप से चयन कि गयी , जिसमे 6 फिल्में फीचर फिल्म श्रेणी एवं 14 फिल्में नॉन- फीचर फिल्म श्रेणी में चयनित की गयी , जिसमें फीचर फिल्म श्रेणी में करन राज़दान द्वारा निर्देशित एवं आशीष शर्मा , दीपिका चिखलिया , अनूप जलोटा द्वारा अभिनीत हिंदी फीचर फिल्म "हिन्दुत्व", अनिमेष वर्मा द्वारा निर्देशित हिंदी वेब शो "मछली" , बंटी ठाकुर द्वारा निर्देशित हिंदी फ़ीचर फ़िल्म "डेविल उल्लू - द गेम ऑफ़ डेविल" , मासीमिलानो मज्जोता द्वारा निर्देशित ईटली की इटालियन , इंग्लिश इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म "केमिकल ब्रोस" , अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित एवं परेश रावल , आदिल हुसैन , तन्निष्ठा चैटर्जी द्वारा अभिनीत हिंदी फीचर फ़िल्म "द स्टोरीटेलर" शामिल है. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार की थीम "स्पोर्ट्स इन सिनेमा" के आधार पर रिफ 2023 की थीम फ़िल्म तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित एवं इरफ़ान खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी , माही गिल द्वारा अभिनीत हिंदी फीचर फिल्म "पान सिंह तोमर" की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी. नॉन फीचर फिल्म श्रेणी मे विनोद मनकारा द्वारा निर्देशित संस्कृत फ़ीचर फिल्म "यानम" , सुमीत - साहिल द्वारा निर्देशित एवं रेखा राओ और हुमा सैयद द्वारा गाया हुआ राजस्थानी म्यूजिक वीडियो एल्बम "जोबनियां जलेबी" , अरविंद चौधरी द्वारा निर्देशित राजस्थानी शॉर्ट स्टूडेंट फ़िल्म "हाथ रुपिया" , अमिश दलेला द्वारा निर्देशित हिंदी स्टूडेंट शॉर्ट फ़िल्म "सृजन" , रामानंद तिवारी द्वारा निर्देशित हिंदी शॉर्ट फ़िल्म "द कोरोना फाइटर" , अलूवाला सैटेजा गुप्ता और निखिल जोएल द्वारा निर्देशित शॉर्ट स्टूडेंट तेलुगु फ़िल्म "द रेप्रिसल" , अजय कुमार सैन द्वारा निर्देशित हिंदी स्टूडेंट शॉर्ट फ़िल्म "डॉ अजित जैन - द अनटोल्ड स्टोरी" , पृथ्वीराज दास गुप्ता द्वारा निर्देशित इंग्लिश,हिंदी ,नेपाली शॉर्ट फ़िल्म "क्लिंटन" ,दीक्षा सक्सेना , कृति जैन और निबेदिता भौमिक द्वारा निर्देशित स्टूडेंट डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "द बापू आश्रम" , राहुल सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित मराठी शॉर्ट फ़िल्म "पासआउट" , सुनील पुराणिक द्वारा निर्देशित कन्नड़ डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "रंगा वैभोगा" , ऐमी बरुआ द्वारा निर्देशित असामीज डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म "स्क्रीमिंग बटरफ्लाईज़" , धवन द्वारा निर्देशित एवं अखिलेंद्र मिश्रा द्वारा अभिनीत हिंदी शॉर्ट फ़िल्म "बारात" और सेशु केएमआर द्वारा निर्देशित हिंदी म्यूजिक वीडियो एल्बम "हाल ऐ दिल" शामिल है. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल - रिफ 2023 का भव्य उद्धघाटन समारोह 1 फ़रवरी को जयपुर में आइनॉक्स, क्रिस्टल पाम, सी - स्कीम, जयपुर में आयोजित होगा. इसके पश्चात आगे के चार दिन मे फिल्म स्क्रीनिंग, ओपन फोरम , वर्कशॉप और टॉक शो का आयोजन 2 से 5 फ़रवरी 2023 के बीच आइनॉक्स , क्रिस्टल पाम , सी - स्कीम, में ही होगा. रिफ क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवार्ड नाईट का भव्य आयोजन 5 फ़रवरी को जयपुर में ही आयोजित किया जायेगा. #Rajasthan International Film Festival हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article