Advertisment

Ranveer Singh ने AP Dhillon के लिए लिखीं ये बात, कहा- 'आप एपी को जानते हैं, अब अमृत से मिलें'

New Update
Ranveer Singh ने AP Dhillon के लिए लिखीं ये बात, कहा- 'आप एपी को जानते हैं, अब अमृत से मिलें'

AP Dhillon Screening: A first of its kind screening: एपी ढिल्लों (Ap Dhillon)अपनी डॉक्यूमेंट्री एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ ए काइंड (AP Dhillon Screening: A first of its kind screening) को लेकर लाइमलाइट में छाए हुए हैं. वहीं ये डॉक्यूमेंट्री बहुत जल्द एमेजॉन पर आने वाली हैं. वहीं हाल ही इसकी स्क्रीनिंग भी हुई थी जिसमेंबॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की. इस लिस्ट में सलमान खान और रणवीर सिंह का नाम शामिल हैं. इस बीच रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने एपी ढिल्लों के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें वह सिंगर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. यहीं नहीं रणवीर सिंह ने सिंगर के लिए यहां तक कहा कि, 'आप एपी को जानते हैं, अब अमृत से मिलें'. 

रणवीर सिंह ने एपी ढिल्लों के लिए लिखीं ये बात

रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एपी ढिल्लों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. बता दें ये तस्वीर 2 दिन पहले हुई स्क्रीनिंग की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने कैप्शन में लिखा, ''हम सभी को म्यूजिक पसंद है, लेकिन म्यूजिक के पीछे का जादू हमेशा से ही ज्यादातर लोगों के लिए एक रहस्य रहा है. प्राइम वीडियो पर नई डॉक्यूमेंट्री 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' इस रहस्यमय संगीत घटना के उदय के बारे में जानकारी देती है. आप एपी को जानते हैं...अब, अमृत से मिलें". जबकि सिंगर को प्रफोशनल रूप से एपी ढिल्लों के नाम से जाना जाता है लेकिन उनका पूरा नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है.

रणवीर सिंह ने एपी ढिल्लों को किया हैरान

यहीं नहीं सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जब भीड़ डॉक्यूमेंट्री सीरीज शुरू होने का इंतजार कर रही थी, रणवीर ने ब्राउन मुंडे पर गाना गाकर पूरे थिएटर में एनर्जी लेवल बढ़ा दिया. वही एपी ढिल्लों रणवीर के अचानक प्रदर्शन से आश्चर्यचकित रह गए और उन्हें अभिनेता से "आई लव यू" कहते हुए सुना गया. बता दें प्रसिद्ध इंडो-कैनेडियन गायक और रैपर एपी ढिल्लों के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ ए काइंड जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है. इस सीरीज में मशहूर सिंगर की जिंदगी और सफर को दिखाया जाएगा. पंजाब के अमृतसर के रहने वाले एपी ढिल्लन यहां तक कैसे पहुंचे, ये सीरीज में देखा जा सकता है. 

Advertisment
Latest Stories