'ताइवान' में भी रिलीज होगी रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी', लेकिन अपने असली नाम में नहीं By Chhaya Sharma 05 Oct 2018 | एडिट 05 Oct 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर इस साल 23 मार्च को रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना काफी कमाल दिखाया। फिल्म लोगों को काफी पसंद भी आई। भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी 'हिचकी' को पसंद किया गया है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक खबर सामने आ रही है की 'हिचकी' को ताइवान में भी रिलीज किया जाएगा। लेकिन फिल्म का नाम 'हिचकी' से बदलकर 'My Teacher With Hiccups' रखा जा रहा है। इसके अलावा ‘हिचकी’ चीन में 12 अक्टूबर और हॉन्ग कॉन्ग में 8 नवंबर को रिलीज होगी। बता दें की फिल्म हिचकी’ को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था जबकी यशराज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक टीचर के किरदार में नजर आईं थी। जो टॉरेट सिंड्रोम से जैसी बीमारी का शिकार होती है। फिल्म ने समाज में एक खूबसूरत संदेश भी पहुंचाया है। इस फिल्म को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया। सभी ने इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवैशन भी दिया। #bollywood #rani mukherji #HICHKI #Taiwan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article