Advertisment

Ayodhya की रामजन्म भूमि पर बॉलीवुड सितारों की "RamLeela"! पर्दे के सितारे स्टेज पर अभिनय कर रहे है... वो भी बिना रीटेक के!

author-image
By Sharad Rai
New Update
ramleela of bollywood stars at ram janmabhoomi of ayodhya! screen stars are acting on stage that too without retakes

भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या Ayodhya में बॉलीवुड के सितारे 'रामलीला' RAM LEELA कर रहे हैं स्टेज पर...वो भी बिना रीटेक किये ! लग रही है ना हैरानी की बात! यकीन नही तो दूरदर्शन पर लाईव देख सकते हैं. इस नाटक का प्रिव्यू दूरदर्शन पर लोगों को बहुत पसंद आया है. 3D तकनीकी के सहारे अयोध्या की होनी वाली रामलीला RAM LEELA  में सितारे दर्शकों के सामने सीधे रूबरू हो रहे हैं. हालांकि यह मंचन का तीसरा साल है लेकिन कोविड के चलते इसका टीवी पर वर्चुअल टेलीकास्ट ही हो पाया था.इस तीसरे वर्ष में मंच पर एक साथ 11000 लोगों को बैठकर रामलीला देखने की व्यवस्था की गई है.

अयोध्या में सरयू नदी के तटपर लक्ष्मण किला परिसर में बनाए गए मंच पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है. यहीं एक विशेष कच्छ है रिहर्सल का. सितारे पिछले साल भी यहां आए थे पर कोविड प्रोटोकाल के तहत ही ये अभिनय में भागीदारी किये थे. इस साल वो बंदिस नही है मगर सितारे व्यस्त हैं फिल्मी शूट के चलते.जिस दिन जिस सितारे का शो है, उस दिन उनको रिहर्सल करने की विशेष व्यवस्था की गयी है.प्रिव्यू के लिए बॉलीवुड से बुलाई गई पहली स्टार रही हैं भाग्यश्री दासानी. सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' की हीरोइन रह चुकी भाग्यश्री इसबार की रामलीला में शबरी की भूमिका की हैं. पिछले साल वह सीता की भूमिका की थी.

एक तरफ अयोध्या नगरी सजधज कर दशहरे (5 ऑक्टोबर) के लिए तैयार है इसी दिन भगवान राम ने रावण का बध किया था. दूसरी तरफ उसी भगवान राम की जन्म भूमि पर उनकी लीला पेश करने के लिए बॉलीवुड सितारे वहां पहुच रहे हैं.लोगों में हर दिन नया उत्साह है कि वे सिनेमा के पर्दे पर दिखने वाले किस सितारे को किस रूप में स्टेज पर देखेंगे. बीजेपी के तीनों भोजपुरी फिल्मों के हीरो- जो संसद सदस्य हैं- मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल निरहुआ के फैन शहर में उनके पोस्टर चिपका दिए हैं. ये तीनो ही अयोध्या की रामलीला में अलग अलग पात्र निभा रहे हैं. बॉलीवुड सितारे जो इस रामलीला के पात्र हैं, उन्हें टिकने और आने जाने की खास व्यवस्था दी गयी है. उनको वहां रामलला के दर्शन करने तथा निर्माणाधीन मंदिर देखने की भी व्यवस्था है. भाग्यश्री तो प्रेस को वार्ता में बताई को वो भगवान को दर्ध्न करके धन्य हो गयी हैं.

रामलीला में भाग लेने वाले 50 से अधिक कलाकार हैं. जिनमे कई हैं जो बॉलीवुड के चर्चित चेहरे हैं. ये कलाकार हैं हैं- राम (राहुल बूचर), सीता (दिशा रैना), रावण (शाहबाज़ खान ), शबरी ( भाग्य श्री),  विश्वामित्र (रजा मुराद), लक्ष्मण (दिनेश लाल यादव निरहुआ), केवट(रवि किशन), परसुराम ( मनोज तिवारी), दसरथ (गिरिजा शंकर), हनुमान(बिंदू दारा सिंह), मंदोदरी(शीबा) आदि.

Advertisment
Latest Stories