Advertisment

अपनी दुल्हन Parineeti Chopra को लाने के लिए नाव से बारात लेकर जाएंगे Raghav Chadha

author-image
By Asna Zaidi
New Update
अपनी दुल्हन Parineeti Chopra को लाने के लिए नाव से बारात लेकर जाएंगे Raghav Chadha

Parineeti Chopra- Raghav Chadha Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा की शादी सुर्खियों में बनी हुई है. 24 सितंबर  2023 को ये कपल उदयपुर में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करने जा रहा है. शादी का कार्ड आने के बाद फैंस परिणीति को राघव की दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेताब हैं. इस बीच खबर आ रही हैं कि राघव शादी की रस्मों के बाद अपनी दुल्हन परिणीति को अपने साथ लाने के लिए अपनी बारात में नाव से जाएंगे.

नाव से बारात लेकर पहुचेंगे राघव चड्ढा 

दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राघव चड्ढा की बारात 24 सितंबर को निकलेगी. इससे पहले पिछोला झील के बीच स्थित होटल ताज में राघव की सेहरा बंदी का फंशन होगा. इसके बाद ताज होटल से दुल्हन परिणीति को लेने के लिए राघव के साथ बारात निकलेगी. बारात होटल लीला नाव से पहुंचेगी जिसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. बताया जा रहा है कि नावों की सजावट में मेवाड़ी परंपरा की झलक भी देखने को मिलेगी. 

मेहमानों के लिए बुक किए गए स्पेशल रुम

आपको बता दें कि लीला पैलेस होटल पिछोला झील के निकट स्थित है. इसके सुइट से झील, ताज होटल, सिटी पैलेस आदि देखा जा सकता है. दूल्हा-दुल्हन के कमरों के अलावा होटल में मेहमानों के लिए बुक किए गए सुइट्स को भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है. होटल में तीन स्पेशल मैरिज प्लेस  हैं. मेवाड़, मेवाड़ टेरिस और मारवाड़, जिसमें शादी की सभी रस्में होंगी. दरअसल होटल में कमरों को 8 कैटेगरी में बांटा गया है, जिनका रोजाना किराया 47,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है.

Advertisment
Latest Stories