सलमान की वजह से परेशानी में पड़े पंजाब के किसान By Pankaj Namdev 13 Nov 2018 | एडिट 13 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सलमान खान इन दिनों पंजाब के बल्लोवाल गांव में भारत फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस गांव में फिल्म के लिए वाघा बॉर्डर का सेट बनाया गया है. अब इससे कुछ किसानों को तो फायदा हो गया. लेकिन कुछ किसान काफी परेशान हो रहे हैं. दरअसल शूटिंग के लिए 4 किसानों की जमीन किराए पर ली गई है. ये जमीन 80 हजार रुपए एकड़ के भाव से किराए पर ली गई है. इस वजह से आसपास के किसानों और दूसरे गांव के किसानों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. पुलिसवालों और सिक्योरिटी गार्ड्स ने लोगों के आवाजाही में कुछ पाबंदियां लगा दी खबर है कि शूटिंग के चलते पुलिसवालों और सिक्योरिटी गार्ड्स ने लोगों के आवाजाही में कुछ पाबंदियां लगा दी हैं. इन पाबंदियों से अलग कुछ लोगों के लिए पास बनाए गए हैं. इस तरह के पास बॉर्डर के इलाके के किसानों के लिए बनाए जाते हैं. वहां के किसानों का कहना है कि शूटिंग और रोकटोक की वजह से उन्हें खेती के कामकाज में परेशानी होती है. फिलहाल 17 नवंबर तक शूटिंग इसी गांव में होगी. तब तक गांव के किसानों को थोड़ी मुश्किलें झेलनी ही होंगी. कुछ किसानों का कहना है कि पास दिखाकर आने-जाने पर ऐसा लगता है मानों वाकई में बॉर्डर पर रह रहे हों. बता दें कि फिल्म का सेट 19 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है. #Salman Khan #Bharat #Punjab #Bagha Border हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article