Advertisment

Hamas इजरायल-फिलिस्तीन में कत्लेआम के चलते Madonna ने बीच में रोका कॉन्‍सर्ट

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Hamas इजरायल-फिलिस्तीन में कत्लेआम के चलते Madonna ने बीच में रोका कॉन्‍सर्ट

Israel-PalestineWar: इजराइल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच युद्ध का आज 14वां दिन है. इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध (Israel- Palestine War) में आम नागरिकों का सब कुछ तबाह हो गया है. ऐसे दर्दनाक माहौल को देखकर अमेरिकी पॉप सिंगर मैडोना (Madonna) का दिल टूट गया है. उन्होंने हाल ही में अपना एक कॉन्सर्ट बीच में रोककर इस हमले पर अपना जोरदार भाषण दिया.

अमेरिकी पॉप सिंगर मैडोना ने बीच में रोका अपना कॉन्सर्ट 

दरअसल सोशल मीडिया पर अमेरिकी पॉप सिंगर मैडोना की वीडियो काफी वायरल हो रही हैं जिसमें उन्होंने अपने लाइव कॉन्सर्ट को बीच में रोककर इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध पर बीत की. इस दौरान  अमेरिकी पॉप सिंगर ने कहा कि,"इज़राइल और फ़िलिस्तीन के बीच अभी जो हो रहा है वह दिल दहला देने वाला है. मैं जब भी सोशल मीडिया खोलती हूं तो मुझे उल्टी जैसा महसूस होता है. मैं देख रही हूं कि बच्चों का अपहरण किया जा रहा है. उन्हें बाइक से खींचा जा रहा है. बच्चों के सिर काटे जा रहे हैं. शांति के लिए प्रार्थना कर रहे बच्चों को गोली मार दी जा रही है. इंसान एक दूसरे के प्रति इतने क्रूर कैसे हो सकते हैं? इससे मुझे डर लगता है. मैडोना ने अपने प्रशंसकों से कहा, 'हम सभी मोमबत्तियां हैं, हम दुनिया में रोशनी ला सकते हैं. यदि हम पर्याप्त रोशनी डालें तो उदारता और एकता की सामूहिक चेतना बदल जाएगी. कोई राजनेता नहीं, कोई कानून नहीं, कोई प्रतिबंध नहीं, कोई ज़मीन दी या ली नहीं गयी. हम, अपनी चेतना से, दुनिया को बदल सकते हैं". 

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच अभी भी हैं युद्ध जारी

इस बीच इजराइल-हमास संघर्ष को 14 दिन हो गए हैं. हमास पर हवाई हमले के बाद अब इजरायली सेना जमीनी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि, इजराइली सेना की कुछ टुकड़ियां अभी भी गाजा के सीमावर्ती इलाके में घुसी हुई हैं और जमीनी कार्रवाई कर रही हैं. लेकिन अब पूरी इजरायली सेना गाजा में घुसने वाली है. है

Advertisment
Latest Stories