Ponniyin Selvan: जानिए PS 2 की आगे आने वाली Story का रहस्य By Asna Zaidi 09 Oct 2022 | एडिट 09 Oct 2022 04:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर 'पीएस' 1 (Aishwarya Rai and Chiyaan Vikram starrer PS 1) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. 'पीएस' 1 को लेकर लोगों में अलग ही बज़ बना हुआ हैं. जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह फिल्म प्रख्यात लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति (Kalki Krishnamurthy) के क्लासिक तमिल उपन्यास 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) पर आधारित है. इसकी शानदार कहानी राजकुमार अरुलमोली वर्मन के शुरुआती जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाद में महान राजा राजा चोला के रूप में जाने गए. पोन्नियिन सेलवन के पार्ट 1 में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, तृषा, कार्थी, जयम रवि, जयराम, पार्थिबन, लाल, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रभु और प्रकाश राज जैसे कई कलाकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. PS-1 में क्या हुआ उन सभी बातों से तो आप वाकिफ ही होंगे लेकिन आज हम उन्हीं रहस्यों से पर्दा उठाने जा रहे हैं जिनका जवाब आपको PS-1 में नहीं मिला. चिंता न करें हम PS-2 में क्या होगा इसका सस्पेंस खराब नहीं करेंगे. हम केवल PS-1 में हुई चीजों और घटनाओं के बारे में बात करेंगे 1. आखिर डबल रोल में कौन था? यदि आपने फिल्म देखी है, तो आप जानते होंगे कि PS-1 की समाप्ति हाथी पर बैठी बुजुर्ग महिला के साथ ही हो जाती हैं. यही नहीं फिल्म के अंत में हम देखते हैं कि हमारे पोन्नियिन सेलवन उर्फ अरुलमोली वर्मन एक हाथी के ऊपर सवार एक सफेद बालों वाली महिला द्वारा बचाए जाते हैं. इस दौरान इस रहस्य से पर्दा उठता है कि उस बुजुर्ग महिला का चेहरा जवान नंदिनी के सामान दिखाया गया है. वह कौन है? क्या उनका ऐश्वर्या राय के करेक्टर से कोई संबंध है? यह हम अगले भाग में जानेंगे. 2. कमरे में नंदिनी के साथ कौन था? PS-1 का इंटरवल होने से पहले सबसे ज्यादा दिलचस्प और रोमांचकारी सीन आया. इस इंटेंस सीन में आदित्य करिकालन, जिसे चियन विक्रम ने बेहतरीन तरीके से निभाया है, नंदिनी के लिए अपना कनेक्शन और प्यार बताता है. इस Trippy इंटरवल सीन में आदित्य को याद आता है कि वीर पांडिया के पीछे जाने पर क्या हुआ था. वह एक झोपड़ी के अंदर जाता है जिसमें उसे वीर पांडिया नंदिनी के साथ दिखता है. वह कौन है? उसका नंदिनी से क्या संबंध है? वह उसके साथ क्यों थी? ये आने वाले पार्ट के दौरान ही बताया जाएगा. 3. Madurantaka की माता ने अपने पुत्र का विरोध क्यों किया? PS-1 का मूल कथानक Madurantaka की सिंहासन हासिल करने की इच्छा है. एक दृश्य में जहां मदुरंतक अपनी मां के साथ अपनी राजा बनने की इच्छा जाहिर रखने की इच्छा जाहिर करता है तो उसकी मां उसका विरोध करती हैं. यही नहीं मदुरंतक की मां उसे अपने दिवंगत पिता की इच्छाओं का पालन करने और एक शिव भक्त के रूप में जीवन जीने के लिए कहती है. वह ऐसा क्यों कहती है? वह क्यों नहीं चाहती कि उसका अपना बेटा राजा बने? 4. आदित्य करिकालन और नंदनी की प्रेम कथा! सभी महान कहानियों की तरह पोन्नियिन सेलवन की भी एक प्रेम कहानी है. दो प्रेमियों आदित्य और नंदिनी के बीच एक प्रेम कहानी. बचपन से ही एक-दूसरे को चाहने वाले आखिर में परिस्थितियों के कारण अलग हो जाते हैं. हम ठीक से नहीं जानते कि उनके साथ क्या हुआ था क्योंकि हम रहस्यमय नंदिनी से पपर्वतेश्वर उर्फ पेरिया पजुवेत्तरैयार की पत्नी के रूप में परिचित होते हैं. लेकिन आखिर क्या वजह थी कि बचपन से एक- दूसरे को चाहने वाले आदित्य और नंदिनी को हमेशा-हमेशा के लिए अलग होना पड़ा? आखिर क्या थी कि नंदिनी को अपनी उम्र से बड़े व्यक्ति से शादी करनी पड़ी? ये सब आने वाले दूसरे पार्ट में ही पता चलेगा और इस सच पर से पर्दा उठेगा. आपको जाने से पहले इस बात की जानकारी देते जाए कि 'पोन्नियिन सेलवन' का अगला भाग अगले साल 2023 की शुरुआत में आने की पूरी उम्मीद हैं. #Ponniyin Selvan 2 #Aishwarya rai Bachchan #google news #google news hindi #google news in hindi #latest news #Sobhita Dhulipala #trending google news in hindi #latest google news in hindi #Prakash Raj #vikram #Aishwarya Lekshmi #Mani Ratnam #Prabhu #Karthi #Ponniyin Selvan #Trisha #Jayam Ravi #Jayaram #rahman #R Sarathkumar #Ponniyin Selvan: I #Ponniyin Selvan part 2 #Vikram Prabhu #R. Parthiban #Aditha Karikalan #Nandini #Arulmozhi Varman #Raja Raja Chola #Raja Raja Chola I #Vallavaraiyan Vanthiyathevan #Boothi Vikramakesari #Kanchi #Sundara Chozhar #South India #Ponniyin Selvan Part 2 release हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article