क्यों चर्चा में आ गया है अजय देवगन का बॉडीगार्ड...पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक कर रहे हैं कमेंट By Pooja Chowdhary 22 Apr 2020 | एडिट 22 Apr 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर जानें कौन है अजय देवगन का बॉडीगार्ड...पढ़ें पूरी ख़बर अचानक से अजय देवगन का बॉडीगार्ड आखिर क्यों इतना चर्चाओं में आ गया है। आखिर क्या है उसमें ऐसा खास कि प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक सभी कमेंट पे कमेंट कर रहे हैं। आखिर हुआ क्या है...कुछ भी समझ नहीं आ रहा। अजय देवगन ने अपने बॉडीगार्ड को लेकर वीडियो क्या शेयर की मुबंई से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों तक वो बॉडीगार्ड छा गया। चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा माजरा है क्या ? पहले समझे मामला है क्या दरअसल, हुआ ये है कि ये पूरा मामला जुड़ा है आरोग्य सेतु ऐप से। जिसे सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनज़र 130 करोड़ देशवासियों की मदद के लिए लॉन्च किया है। और खास बात ये है कि अजय देवगन का बॉडीगार्ड कोई और नहीं बल्कि यही आरोग्य सेतु ऐप है। जी हां...अभिनेता अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होने इस ऐप को अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बताया है जो कोरोना जैसे ख़तरे से सभी को बचाएगा। उन्होने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - कोरोना से लड़ाई में हर भारतीय का अपना पर्सनल बॉडीगार्ड बनाने के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। सेतु मेरा बॉडीगार्ड है और आपका भी। अभी डाउनलोड करें @SetuAarogya ऐप।' अजय की वीडियो पर पीएम नरेंद्र मोदी का भी आया रिप्लाई ये वीडियो और भी खास तब हो गई जब इस वीडियो की पहुंच दिल्ली तक हो गई। यानि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर कमेंट किया। उन्हे अजय देवगन का बॉडीगार्ड काफी पसंद आया। इसीलिए उन्होने अजय के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा - 'बहुत बढ़िया अजय देवगन। आरोग्य सेतु हमें सुरक्षित रखता है और यह हमारे पूरे परिवार और देश को भी कोरोना से बचाता है।' प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि गृहमंत्री का भी आया कमेंट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अजय के इस ट्वीट पर रिप्लाई कर चुके हैं। और उन्होने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप वाकई हर इंडियन का पर्सनल बॉडीगार्ड है। अजय ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी किया टैग अजय देवगन ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स को टैग भी किया है जैसे - अमिताभ बच्चन, सलमान खान, काजोल, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह। अब ये सितारे भी लोगों को इस ऐप की अहमियत समझाते नज़र आएंगे। और पढ़ेंः RRR का मोशन पोस्टर और टाइटल लोगो रिलीज, आलिया भट्ट ने किया शेयर #bollywood news in hindi #Ajay Devgan #Bollywood updates #Amit Shah #pm narendra modi #mayapuri #पीएम नरेंद्र मोदी #अजय देवगन #Mayapuri Magazine #मायापुरी #Ajay Devgan News #Ajay devgan ka Bodyguard #Ajay devgan personal Bodyguard #Ajay devgan Promote Aarogya seti App #Ajay devgan Video on Aarogya Setu App #Arogya Setu App #Narendra Modi Thanked Ajay devgan #Pm Modi Retweet on Ajay devgan Tweet #अजय देवगन का बॉडीगार्ड #अजय देवगन पर्सनल बॉडीगार्ड #अजय देवगन बॉडीगार्ड #आरोग्य सेतु ऐप हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article