Advertisment

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahnoor Baloch ने किंग खान को लेकर दिया ये बयान, कहा- 'शाहरुख को एक्टिंग नहीं आती'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahnoor Baloch ने किंग खान को लेकर दिया ये बयान, कहा- 'शाहरुख को एक्टिंग नहीं आती'

Pakistani Actress Mahnoor Baloch On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान आए दिन चर्चा में छाए रहते थे. वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नाम दुनियाभर में गूंजता हैं. वहीं शाहरुख खान को लेकर पड़ोसी मुल्क में भी चर्चा हो रही है. जी हां सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच (Mahnoor Baloch) ने किंग खान को लेकर अपना बयान जारी किया हैं जिसमें उन्होंने कहा कि शाहरुख खान एक अच्छे एक्टर नहीं हैं. उनके मुताबिक, शाहरुख 'एक महान बिजनेसमैन हैं' और 'अपनी मार्केटिंग कैसे करनी है' जानते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'उन्हें एक्टिंग नहीं आती'. वहीं  महनूर बलोच द्वारा दिए गए बयान के बाद शाहरुख के फैंस ने बॉलीवुड एक्टर का बचाव किया.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ने किंग खान को लेकर कही ये बात (Pakistani Actress Mahnoor Baloch On Shah Rukh Khan)

https://www.instagram.com/p/CuWnfRzqp3o/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

"शाहरुख खान का व्यक्तित्व बहुत अच्छा है, लेकिन अगर आप उन्हें सुंदरता के मापदंडों और हैंडसम माने जाने वाले मानकों के हिसाब से देखते हैं, तो वह उस श्रेणी में नहीं आते हैं. बात सिर्फ इतनी है कि उनका व्यक्तित्व और चमक इतनी मजबूत है कि वह अच्छे दिखते हैं. वह चीज चमक है, लेकिन कई खूबसूरत लोग हैं, जिनके पास कोई चमकन हीं है, इसलिए लोग उन्हें नोटिस भी नहीं करते हैं.''

शाहरुख को नहीं आती हैं एक्टिंग- महनूर बलोच

पाकिस्तानी एक्टर ने शाहरुख के बारे में आगे कहा, "शाहरुख खान के बारे में मेरी राय ये है कि उन्हें एक्टिंग नहीं आती. वो एक बेहतरीन बिजनेसमैन हैं, वो अपनी मार्केटिंग करना जानते हैं. हो सकता है कि उनके फैंस और लोग मुझसे असहमत हों और यह ठीक है. उनका व्यक्तित्व अच्छा है, वह खुद की अच्छी मार्केटिंग करते हैं. ऐसे कई अच्छे अभिनेता हैं, जो उतने सफल नहीं हैं".जैसे ही सोशल मीडिया पर महनूर बलोच के इंटरव्यू का वीडियो सामने आया सभी ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, "वह क्या बकवास कह रही है. शाहरुख खान एक क्वालिटी एक्टर और लेजेंड हैं". यही नहीं एक फैन ने लिखा कि “मुझे लगता है कि वह शाहरुख का उल्लेख करके लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रही है. वह आपसे बेहतर और कहीं अधिक सफल है. वह कभी किसी के लिए इस तरह की टिप्पणी नहीं देंगे, इसलिए वह आपसे बेहतर इंसान भी हैं".

Advertisment
Latest Stories