Mahira Khan, Fawad Khan और कई पाकिस्तानी स्टार्स अब बॉलीवुड फिल्मों में कर सकेंगे काम! By Asna Zaidi 21 Oct 2023 | एडिट 21 Oct 2023 07:08 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Pakistani celebs can now work in Indian movies and series: माहिरा खान (Mahira Khan) और फवाद खान (Fawad Khan) समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।लेकिन जम्मू-कश्मीर में यूआरआई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था जिससे कोई भी पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं कर सकता था. इस बीच अब बॉम्बे HC (Bombay High Court) ने उन पर बैन लगाने की याचिका खारिज कर दिया हैं. जिसके बाद अब माहिरा खान और फवाद खान समेत अन्य पाकिस्तानी कलाकार भी अब बॉलीवुड में काम (Pakistani celebs can now work in Indian movies and series) कर सकेंगे. भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर सकेंगे पाक कलाकार (Bombay High Court refuses to ban Pakistani artists in India) आपको बता दें कि भारत में पाकिस्तानी स्टार्स को बैन कर दिया गया था, लेकिन हाल ही में इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में पाकिस्तानी स्टार्स को बॉलीवुड फिल्मों में बैन करने की याचिका दायर की गई है.वह याचिका खारिज कर दी गई है. अब पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर सकेंगे.लाइव लॉ ने कोर्ट के हवाले से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को इस मामले की जानकारी दी है. सोशल मीडिया पर यह भी कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय धरती पर क्रिकेट खेल सकते हैं तो पाकिस्तानी सितारे बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज में काम क्यों नहीं कर सकते। बॉम्बे HC ने सुनाया अपना फैसला #CricketWorldCup being held in India, #PakistanCricketTeam taking part. This is only because of appreciable positive steps taken by Govt in interest of overall peace & harmony in consonance with Article 51 of Constitution (promotion of international peace, security): Bombay HC— Live Law (@LiveLawIndia) October 19, 2023 बता दें एक सिने कर्मी द्वारा दायर याचिका में वीजा पर बैन लगाने और पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है.न्यायमूर्ति सुनील बी शुक्रे और न्यायमूर्ति फिरदोश पी पूनीवाला ने हालांकि याचिका खारिज कर दी और कहा कि यह "सांस्कृतिक सद्भाव, एकता और शांति को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रतिगामी कदम" था.उन्हें लगा कि याचिका में योग्यता नहीं है और उन्होंने पाया कि भारत सरकार ने इंटरनेशनल शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक पॉजिटिव कदम उठाया है. #mahira khan pakistani actress #fawad khan pakistani actor हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article