फिल्म 'मंटो' के लिए अहमदाबाद में बना पाकिस्तान का सेट By Mayapuri Desk 22 Aug 2018 | एडिट 22 Aug 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आगामी फिल्म 'मंटो' के लिए पाकिस्तान का सेट अहमदाबाद में बनाया गया। यह फिल्म कवि सहाअदत हसन मंटो की बायोपिक है जिसमें का मंटो किरादर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे है। फिल्म की निर्देशक नंदिता दास मंटो को पाकिस्तान में फिल्माना चाहती थी परंतु परमिशन ना मिलने की वजह से उन्होंने यह निर्णय किया की अहमदाबाद में पाकिस्तान का सेट लगाया जाए और वहां फिल्म के महत्वपूर्ण सीन पूरे किये जाए। इस फिल्म में आजादी से पहले और आजादी के बाद की कहानी है जिसके के लिए इतिहास काल दिखाने के लिए सेट की बहुत ज्यादा जरूरत थी या असल लोकेशन चाहिए था, पाकिस्तान में शूटिंग करने के लिए जब परमिशन नहीं मिली तो, इस फिल्म के लिए सेट लगाने की जिम्मेदारी आर्ट डायरेक्टर रीटा घोष ने ली। फिल्म के लिए रीटा घोष ने पाकिस्तान के लाहौर के सेट लगाया, रीटा ने कहा की जब पाकिस्तान में शूटिंग नहीं करने मिलेगी यह पता चला तो हमने और टीम ने चंडीगढ़, लुधियाना और अहमदाबाद में लोकेशन देखे और बाद में अहमदाबाद में लाहौर का सेट लगाया गया जहाँ फिल्म के महत्वपूर्ण सीन फिल्माए गए। इस सेट के लिए टीम को कड़ी मेहनत की है , जो की आप तस्वीरों में देख सकते हो, और यह मेहनत आप को बड़े परदे पर भी नजर आएगी, इतना ही नहीं सेट पर हर एक सीन का स्टोरी बोर्ड तैयार किया गया जिससे हर सीन में सेट सटीक लगे। फिल्म में नवाजुद्दीन संग रसिका दुगल और ताहिर राज भसीन अहम भूमिका में हैं। एचपी स्टूडियो, फिल्मस्टोक और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित फिल्म मंटो सितम्बर 21, 2018 को सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। #Nawazuddin Siddiqui #Ahmedabad #Nandita Das #Manto #Pakistan #Manto Set हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article