Advertisment

Nitin Chandrakant Desai Death: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने की सुसाइड

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Nitin Chandrakant Desai Death: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने की सुसाइड

Nitin Chandrakant Desai Death: मशहूर आर्ट डायरेक्टर (Art Director) नितिन चंद्रकांत देसाई (Nitin Chandrakant Desai) ने आत्महत्या कर ली है. नितिन चंद्रकांत देसाई की उम्र 58 साल की थी.उन्होंने मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर कर्जत इलाके में बने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर सुसाइड (Nitin Chandrakant Desai Suicide) कर ली है. नितिन देसाई ने अपने करियर के दौरान कई हिंदी और मराठी फिल्मों में कला निर्देशक के रूप में काम किया. उनके इस तरह से आत्महत्या करने से फिल्म इंडस्ट्री शोक व्यक्त कर रही है. 

ये भी पढ़े:Dream Girl 2 trailer out: पूजा के रूप में फैंस को लुभाने वापस आ गए हैं Ayushmann Khurrana

फिल्म इंडस्ट्री में छाया शोक ( Nitin Chandrakant Desai Dies)

 

नितिन देसाई जे. जे. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स से पूरी की. 1987 से उन्होंने फिल्मों के लिए कला निर्देशन शुरू किया. 2005 में उन्होंने कर्जत में एन. डी स्टूडियो स्थापित किया गया था. यह बात सामने आई है कि उन्होंने उसी स्टूडियो में आत्महत्या की है. इससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक छा गया है.

नितिन देसाई ने कई अनुभवी निर्माताओं के साथ किया था काम

अपने 20 साल के करियर में, नितिन देसाई आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे अनुभवी फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया. 1942: ए लव स्टोरी, हम दिल दे चुके सनम (1999), देवदास (2002) और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010) जैसी प्रतिष्ठित बॉलीवुड फिल्मों के सेट के पीछे उनका ही दिमाग था. एक कला निर्देशक के रूप में उनका आखिरी बिजनेसमैन आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित 'पानीपत' थी, जो 2019 में रिलीज़ हुई थी.

Advertisment
Latest Stories