Netflix का भारतीय यूजर्स को तोहफा, जल्द आ रहा है नया सस्ता प्लान By Sangya Singh 18 Jul 2019 | एडिट 18 Jul 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर घरेलू बाजार में अमेजन प्राइम वीडियो और अन्य स्थानीय वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियों की ओर से बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स भी सस्ते प्लान पेश करने की योजना बना रहा है। भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहे Netflix ने कन्फर्म किया है कि वह भारत के लिए सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान ला रही है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि सस्ता प्लान सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही होगा। बता दें कि कंपनी सिर्फ मोबाइल पर वीडियो देखने वाले दर्शकों के लिए विशेष तौर पर सस्ते प्लान ला सकती है। कंपनी ने बयान में कहा कि कई महीनों के प्रयोग के बाद हमने मोबाइल स्क्रीन पर वीडियो देखने वाले लोगों के लिए विशेष तौर पर सस्ते प्लान पेश करने का निर्णय किया है। इससे भारत में बड़ी संख्या में लोगों तक नेटफ्लिक्स को पहुंचाने में मदद मिलेगी। कंपनी का मानना है कि इस प्लान की मदद से ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को नेटफ्लिक्स की ओर आकर्षिक किया जा सकेगा, क्योंकि देश में टीवी पर औसत प्रति व्यक्ति भुगतान बेहद कम है। इससे पहले इसी साल मार्च में कंपनी ने 250 रुपये का प्लान टेस्ट किया था जो कि मोबाइल यूजर्स के लिए था। अगर कंपनी इसी कीमत पर प्लान पेश करती है तो भारत में Netflix का प्लान पूरी दुनिया में सबसे सस्ता होगा। वैसे कंपनी के मौजूदा प्लान 500, 650, 800 रुपये महीने से शुरू होते हैं। भारत में Mobile Only प्लान की कीमत क्या होगी अभी तक ये नहीं पता है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि यह 300 रुपए हर महीने तक हो सकता है। गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स के सैक्रेड गेम्स का सीजन दो 15 अगस्त को रिलीज होने वाला है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले महीने तक मोबाइल यूजर्स के लिए अपने सस्ते प्लान लॉन्च करेगी। #Netflix #Sacred Games #Cheaper Plans in India #Mobile Screen हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article