नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2019: आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल समेत किसको मिला कौन सा अवॉर्ड, ये है पूरी लिस्ट By Sangya Singh 22 Dec 2019 | एडिट 22 Dec 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर National Film Awards 2019 दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस समारोह में अक्षय कुमार को 'पैडमैन' फ़िल्म के लिए 'बेस्ट फ़िल्म ऑन सोशल इश्यू' के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के हाथों यह अवॉर्ड लिया। इससे पहले भी अक्षय को फिल्म 'रुस्तम' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशलन अवॉर्ड मिल चुका है। इस अवॉर्ड शो में सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे। इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित किया गया, हालांकि, वह तबीयत खराब होने की वजह से इस समारोह में शामिल नहीं हो सके। इस दौरान अक्षय कुमार के साथ विक्की कौशल भी नज़र आए। विक्की कौशल को उनकी फ़िल्म 'ऊरी द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए सम्मानित किया गया। बता दें कि ये विक्की कौशल के पहला नेशनल अवॉर्ड है। इसी फ़िल्म के लिए आदित्य घर को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्की कौशल ने आयुष्मान खुराना के साथ शेयर किया है। क्योंकि आयुष्मान को भी उनकी फ़िल्म 'अंधाधुन' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 'अंधाधुन' को बेस्ट फ़िल्म का भी अवॉर्ड दिया गया। फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड सजंय लीला भंसाली को मिला। 'पद्मावत' में कोरियोग्राफी के लिए ज्योति को बेस्ट कॉरियोग्राफर का अवॉर्ड दिया गया है। National Film Awards 2019 लिस्ट- सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म- अंधाधुन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (साझा)- आयुष्मान खुराना (अंधाधुन), विक्की कौशल (उरी) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- कीर्ति सुरेश सर्वेश्रेष्ठ निर्देशक- आदित्य धर (उरी) बेस्ट कॉरियोग्राफर- ज्योति (घूमर, पद्मावत) सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक- संजय लीला भंसाली बेस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेट- उत्तराखंड बेस्ट फिल्म्स बेस्ट शॉर्ट फीचर फिल्म- खरवस बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू- पेडमैन बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म- स्विमिंग थ्रू द डार्कनेस बेस्ट फिल्म क्रिटिक (हिंदी)- अनंत विजय बेस्ट मराठी फिल्म- भोंगा बेस्ट राजस्थानी फिल्म- टर्टल सर्वश्रेष्ठ गारो फिल्म- अन्ना सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म- बरम सर्वश्रेष्ठ उर्दू फिल्म- हामिद सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म- एक जे छिलो राजा सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म- सुडानी फ्रॉम नाइजीरिया सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म- महंती ये भी पढ़ें- 2019 में एक भी फिल्म में नज़र नहीं आए ये बॉलीवुड स्टार्स #akshay kumar #Amitabh Bachchan #Vicky Kaushal #Ayushmann Khurrana #Sanjay Leela Bhansali #aditya dhar #Uri: The Surgical Strike #Andhadhun #Padman #padmaavat #National Film Awards 2019 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article