मेरी फैमिली चाहती थीं मैं किसी और फील्ड में ट्राई करूं: Kiara Advani By Preeti Shukla 15 Apr 2023 | एडिट 15 Apr 2023 09:55 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Kiara Advani : कियारा आडवाणी (kiara advani) हिंदी सिनेमा का एक उभरता सितारा बन रही हैं.उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं साथ ही साथ अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल भी जीत रही है। कियारा ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में फिल्म 'फुगली' से किया था.उसके बाद उन्होनें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी अदायगी से लगातार दर्शकों का दिल जीत रही हैं । हाल ही में कियारा आडवाणी ने 'द कपिल शर्मा शो' (the kapil sharma show) में एक खुलासा किया है कि किस तरह बॉलीवुड में आना उनके लिए आसान नहीं था क्योंकि उनके माँ-बाप नहीं चाहते थे कि वह अपना करियर एक्टिंग में बनाए पर वह जानते थे कि वह सिर्फ एक्टिंग ही करना चाहती थी । कियारा आगे बताती हैं कि "सभी माँ-बाप की तरह मेरे माँ-बाप भी मेरे करियर को लेकर परेशान थे,खासतौर पर ज़ब मैंने उनको यह बताया कि मैं फिल्मों में काम करना चाहती हुँ तब वह मेरी सेफ्टी को लेकर ज्यादा परेशान लगे,मेरे लिए यह काफी मुश्किल था क्योंकि मैं फिल्मों में हाथ आज़माना चाह रही थी. मेरे परिवार में भी इस फील्ड से कोई भी नही था इसलिए मुझे उनको समझाना आसान नहीं था. मेरी फैमिली चाहती थी कि मैं किसी और फील्ड में ट्राई करुं." कपिल शर्मा के शो पर कियारा आडवाणी यह भी बताती हैं कि उन्होनें अपने पिता को जब थ्री इडियट्स फिल्म दिखाया उसके बाद ही उनके पिता का फिल्मों के प्रति विचार बदल पाई, उस फिल्म से ही उनको इस बात का एहसास हुआ कि फिल्म सिर्फ लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं होती है बल्कि वह लोगों का कई तरह से संदेश भी देती हैं. वहीं दुसरे इंटरव्यू में कियारा आडवाणी बताती हैं कि सिर्फ फिल्मों से पहले ही नहीं उसके बाद भी उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. क्योंकि वह बचपन में ईशा अंबानी की दोस्त रह चुकी हैं इस वजह से भी कई बार उनके लिए यह कहा गया है कि इस वज़ह से उनका इंडस्ट्री में अपनी ज़गह बनाना काफी असान रहा होगा पर उनके लिए भी इंडस्ट्री में उतना ही मुश्किल था, जितना की आउटसाइडर के लिए. आगे खुलासा करते हुए कियारा बताती हैं कि "यह जरुर है कि मैं सलमान खान को पहले से जानती थी पर इसका संबंध मेरे करियर में कभी नहीं रहा है, हांलाकि मुझे कुछ ऐजेंसी के बारे में उनसे जानने का मौका मिला पर इसका कतई यह मतलब नही रहा की, इससे मुझे फिल्मों में आसानी हुई. मैं भले ही एक अमीर परिवार में ज़न्मी हुँ पर एक सामान्य व्यक्ति की तरह मेरे भी कई सपने हैं जिन्हें मैं एक्टिंग के माध्यम से पूरा करना चाहती हुँ". 'पिंकविला' के साथ इंटरव्यू में कियारा आडवाणी बताती हैं कि कई लोगों को आज़तक ऐसा लगता है कि कियारा आडवाणी की पहली फिल्म 'एम एस धोनी' है लेकिन इससे पहले भी कियारा एक फिल्म कर चुकी हैं. जिसका नाम है फुगली, फिल्म में काम को लेकर कियारा आगे शेयर करती हैं कि "हालांकि मुझे लगा था कि मैंने फिल्म में अच्छा काम किया हैं लेकिन वह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई, इस फिल्म के बाद मुझे लगा था कि शायद मुझे कोई और फिल्म में काम न दे। हालांकि एस एस धोनी और कबीर सिंह की बेहतरीन सफलता के बाद मेरे करियर में बहुत बड़ा बदलाव आया क्योंकि जिस समय मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी, न ही मुझे कोई फिल्म के लिए अप्रोच कर रहा था अब वही लोग मेरे साथ काम करना चाह रहे थे ". फिलहाल कियारा आडवाणी आज़कल अपनी एक्टिंग से बुलंदियों पर हैं. उन्होनें हिंदी सिनेमा और दर्शकों को अभी तक काफी बेहतरीन फिल्में दिया हैं,पर असली पहचान उन्हें नीरज पाण्डे (neeraj pandey) की एम एस धोनी के बाद संदीप रेड्डी (sandeep reddy) की कबीर सिंह से मिली, उसके बाद उन्हें विक्रम बत्रा (vikram batra) की बायोपिक शेरशाह (shershaah) में सबसे ज्यादा पंसद किया गया.अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा अडवानी जल्द ही कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) के साथ सत्य प्रेम की कथा (satya prem ki katha) में नजर आएंगी. #bollywood news #The Kapil Sharma Show #bollywood #Siddharth Malhotra #Shershaah #film satya prem ki katha #kiara advaani #vikram batra #kiara and sid #Bhool Bhulaiya हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article