किसान आंदोलन को लेकर Mukesh Khanna का Yograj Singh पर फूटा गुस्सा By Pragati Raj 22 Dec 2020 | एडिट 22 Dec 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के आपत्तिजनक बयान सामने आया है. उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ऐसा बयान दिया जिसको लेकर उनकी आलोचना हो रही है. युवराज सिंह ने भी अपने पिता के बयान पर माफी मांगी है. योगराज सिंह ने कहा कि “ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की.” इसके बाद उन्होंने महिलाओं को लेकर भी गलत बयान दिए हैं. योगराज सिंह के बयान पर एक्ट्रर मुकेश खन्ना(Mukesh Khanna) ने प्रतिक्रिया दी है. मुकेश खन्ना(Mukesh Khanna) ने कहा कि “एक शख्स है जिसका नाम है- योगराज सिंह. मैं इनको 'शख्स' कहकर अपमानित नहीं करना चाहता था क्योंकि ये हमारे हरदिल अजीज क्रिकेटर युवराज के पिता हैं. लेकिन उन्होंने हमारे लोगों का अपमान जिस अंदाज में किया है, उनको और भी बुरी तरह संबोधित करना चाहिए. उसके हकदार हैं ये.” उन्होंने आगे कहा कि 'बहुत से लोग उनके खिलाफ बोल चुके हैं, बहुत लोग मारना चाहते हैं इनको. इन्होंने हिंदुओं के लिए बुरा बोला है. हर किसी को पता है कि हिंदु उनके भाई ही हैं. सरदार भाई भी ये जानते हैं. ये शख्स अपमान कर रहा है. हिदुओं को पकड़-पकड़ कर मारना चाहिए... पर हिंदुस्तान के लोगों ने सहिष्णुता दिखाई है. कैसी-कैसी चीजें टीवी में दिखाई जाती हैं. हिंदुओं में ऐसा होता है वैसा होता है. इतने करोड़ देवी देवता हैं.' मुकेश खन्ना(Mukesh Khanna) ने आगे कहा कि “मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर से कहना चाहूंगा- हिंदू धर्म हाथी है हाथी. चलता रहता है अपनी शान से. आप लोग भौंकते रहते हो उसके पीछे जाकर? हो सकता है कि शराब के नशे में ये शख्स बोल गए हों. उन्हें अपने लड़के युवराज की इमेज का भी ख्याल न रहा. युवराज ने भी कितने अच्छे से कहा कि मैं इनके स्टेटमेंट के साथ नहीं हूं.” #Mukesh Khanna #Yuvraj Singh #farmer protest #Yograj Singh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article