टिकटॉक रेटिंग / टिकटॉक की गिरती रेटिंग से खुश होकर मुकेश खन्ना ने कहा - दोस्तों और भी काम है जमाने में टिकटॉक करने ... By Chhaya Sharma 21 May 2020 | एडिट 21 May 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर अभिनेता मुकेश खन्ना टिकटॉक की गिरती रेटिंग से हुए खुश , वीडियो शेयर कर बोले- इसका बंद होना जरूरी बीते कुछ दिनों से टिकटॉक को बैन करने की मांग सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती चली आ रही है। कुछ दिनों पहले फैजल सिद्दीकी नाम के एक टिकटॉक स्टार की ऐसी वीडियो सामने आई थी जिसमें वो ‘एसिड अटैक’ को बढ़ावा दे रहा था। इस वीडियो के बाद फैजल का अकाउंट बंद कर दिया गया लेकिन लोगों का गुस्सा सिर्फ इस बात से शांत नहीं हुआ। अब लोग लगातार टिकटॉक ऐप्प का बहिष्कार कर रहे हैं जिससे इसकी रेटिंग गिर रही है। इस बीच अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस मामले पर अपनी राय दी है। इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो Source - Instagram मुकेश खन्ना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो कहते हैं, 'दोस्तों और भी काम है जमाने में टिकटॉक करने के सिवाय। कोरोना की बुरी खबरों के बीच में एक अच्छी खबर आ गई है कि एक और दूसरा चाइनीज वायरस , जिसका नाम टिकटॉक है, वो टिक टॉक टिक टॉक करते हुए हमसे दूर ओझल होता चला जा रहा है। उसकी रेटिंग 4.5 से 1.3 पर आ गई है।' टिकटॉक का बहिष्कार मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि मेरी सलाह पर और जो लोग चाहते हैं कि टिकटॉक दूर हो जाए, उन सबकी सलाह पर हम लोग धीरे-धीरे टिकटॉक का बहिष्कार कर रहे हैं और इससे बड़ी और खुशी की खबर नहीं हो सकती। मैं कहना चाहता हूं कि आप चाइनीज प्रोडक्ट की लिस्ट में सबसे पहला नाम टिकटॉक का रखिए, उसे दूर कीजिए और आज के युवा को बिगड़ने से बचाइए।' टिक टोक टिक टोक सिर्फ घड़ी में सुनना अच्छा लगता है इस वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने कैप्शन में लिखा है, 'टिक टोक टिक टोक घड़ी में सुनना सुहावना लगता है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी का घर, मोहल्ले, सड़क, चौराहे पर चंद पलों की फेम पाने के लिए सुर बेसुर में टिक टॉक करना बेहुदगी का पिटारा लगता है। कोरोना चाइनीज वायरस है, ये सब जान चुके हैं पर टिकटॉक भी उसी बिरादरी का है ये भी जानना जरूरी है। टिकटॉक फालतू लोगों का काम है। और ये उन्हें और भी फालतू बनाता चला जा रहा है। आज के युवाओं में इन बेकाबू बने वीडियोज के माध्यम से अश्लीलता, बेहूदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है। इसका बंद होना जरूरी है। खुशी है मुझे कि इसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। मैं इस मुहिम के साथ हूं।' कैरीमिनाटी का भी किया सपोर्ट इससे पहले मुकेश खन्ना ने यूट्यूबर कैरीमिनाटी का समर्थन किया था। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था कि मैं कैरीमिनाटी का समर्थन करता हूं। जिन्होंने टिकटॉक के खिलाफ आवाज उठाई है। कैरी की वीडियो हटाना मेरे हिसाब से गलत हैं। अगर डिलीट ही करनी है तो उन सभी वीडियोज को डिलीट कीजिए जो आपत्तिजनक होती हैं। Source - ?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1262744022918942722&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fentertainment%2Fbollywood-south-superstar-jr-ntr-birthday-happybirthdayntr-trending-ontwitter-with-wishes-712150'>Twitter मुकेश खन्ना से पहले बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने भी टिकटॉक को बैन करने की मांग सोशल मीडिया पर उठाई थी। जिसका कई लोग सपोर्ट भी कर रहे हैं। ये भी पढ़ें– नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बर्थडे पर रिलीज हुआ घूमकेतु का ट्रेलर, मिलेगा कॉमेडी का फुल डोज़ #Mukesh Khanna #mukesh khanna in mahabharate role ##BanTikTokIndia #mukesh khanna latest news #mukesh khanna on tiktok #paresh rawal on tiktok #tik tok v/s youtube #tiktok ban in india #tiktok rating #tiktok rating down news #tiktok rating in india #tiktok rating today हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article